Ratan Tata Life Facts: टाटा समूह के मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया. वो कई दिनों से बीमार थे. उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दिख जताया है. रतन टाटा एक बिजनेसमैन होने के साथ-साथ समाजसेवक भी थे. आइये जानते हैं कि उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में:
रतन टाटा से जुड़े 10 बड़े फैक्ट्स
- रतन नवल टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में नवल टाटा और सूनी टाटा के घर हुआ था. वो जमशेदजी टाटा के परपोते थे. उन्होंने ही टाटा समूह की स्थापना की थी.
- रतन टाटा की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के कैंपियन स्कूल में हुई थी. यहां वो आठवीं क्लास तक पढ़े थे. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई जॉन कानन स्कूल (मुंबई), बिशप काटन स्कूल (शिमला) और रिवरडेल कंट्री स्कूल (न्यूयार्क) से की.
- उन्होंने न्यूयार्क के कार्नेल विश्वविद्यालय से 1959 में आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने 1961 में टाटा स्टील से अपने करियर की शुरुआत की थी.
- रतन टाटा के माता-पिता 1948 में अलग हो गए थे. इसके बाद उनकी दादी नवाजबाई टाटा ने उनका पालन-पोषण किया. कई उनकी शादी के चर्चे हुए, लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की.
- एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें लॉस एंजिल्स में काम करते प्यार हुआ था, लेकिन 1962 में चल रहे भारत-चीन युद्ध की वजह से लड़की के माता-पिता ने उसे भारत आने से मना कर दिया था.
- वो 1991 में ऑटो से स्टील समूह के अध्यक्ष बने थे. उन्होंने 2012 तक इस समूह को चलाया. उन्होंने टाटा समूह का पुनर्गठन उस समय शुरू किया जब भारतीय अर्थव्यवस्था का उदारीकरण चल रहा था.
- उन्होंने टाटा नैनो और टाटा इंडिका सहित लोकप्रिय कारों के व्यवसाय विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने जगुआर और लैंड रोवर का अधिग्रहण भी किया था.
- 2009 में रतन टाटा ने मिडिल क्लास के लिए दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनों लॉन्च की थी. इस कार की कीमत 1 लाख रुपए थी.
- 2012 में उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था, इसके बाद उन्हें टाटा संस, टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा केमिकल्स के मानद चेयरमैन बनाया गया था.