राशन कार्ड हम सभी के लिए एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार की मुफ्त राशन वितरण समेत कई खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ इसके जरिये मिला है. इसके अलावा समय समय पर सरकार कई सरकारी योजनाओं की घोषणा करती रहती है जिनका लाभ उठाने के लिए परिवार के हर सदस्य का नाम राशन कार्ड में दर्ज होना जरूरी है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि परिवार में यदि कोई नया व्यक्ति जुड़ता है तो उसका नाम राशन कार्ड में कैसे दर्ज जुड़वाएं.
अगर परिवार में शादी के बाद कोई सदस्य बढ़ता है या फिर घर में कोई नया बच्चा पैदा होता है, तो आप आसान प्रक्रिया से उनका नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं. शादी के बाद परिवार में कोई सदस्य बढ़ता है तो पहले उसके आधार कार्ड में परिवर्तन कराना जरूरी है. महिला सदस्य के आधार कार्ड में पिता की जगह पति का नाम लिखवाना होता है. इसके साथ ही आधार कार्ड में दर्ज उनके पते में भी बदलाव करके उनके वर्तमान पते को इसमें दर्ज करवाना अनिवार्य है. आधार कार्ड में बदलाव कराने के बाद आप इसकी कॉपी लेकर खाद्य विभाग अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है. आप एक बेहद आसान फॉर्म भरकर परिवार के नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
घर में बच्चा पैदा होने पर क्या होगी प्रक्रिया
यदि घर में किसी बच्चे ने जन्म लिया है तो सबसे पहले आपको उसका आधार कार्ड बनवाना होगा. आप बेहद आसानी से बच्चे के जन्म प्रमाण-पत्र के द्वारा उसका आधार बनवा सकते हैं. इसके बाद आपको बच्चे के आधार कार्ड के साथ खाद्य विभाग अधिकारी से सम्पर्क करना होगा. जहां आप नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही कई राज्यों में आप घर बैठे ऑनलाइन भी नए सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, अगर वहां सदस्यों के नाम जोड़ने की सुविधा होगा तो आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Diesel Home Delivery: अब हरियाणा में भी मिलेगी डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी, BPCL ने की शुरुआत
LIC Policy Loan: अपनी पॉलिसी के बदले भी आप ले सकते हैं लोन, जानिए क्या हैं नियम