मुंबई: चलती कारों में चूहों की वजह से लग रही है आग, फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट में खुलासा
मुंबई फ़ायर ब्रिगेड की माने तो गाडियों में लगी आग की सबसे बड़ी वजह चूहे हैं. मुंबई में पिछले तीन सालों में गाड़ियों में आग लगने के कुल 860 मामलों में नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि 14 लोग जख्मी हुए हैं.
मुंबई: देशभर में लगातार चलती गाड़ी में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. सिर्फ़ मुंबई में तीन साल में 860 गाडियों ने आग पकड़ ली. इन्ही घटनाओं की जांच कर रही फ़ायर ब्रिगेड ने एक चौकाने वाला ख़ुलासा किया है. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में चूहों के चलते गाड़ियां जलने लगी हैं.
मुंबई फ़ायर ब्रिगेड की माने तो गाडियों में लगी आग की सबसे बड़ी वजह चूहे हैं. मुंबई में पिछले तीन सालों में गाड़ियों में आग लगने के कुल 860 मामलों में नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि 14 लोग जख्मी हुए हैं.
वहीं अप्रैल 2017 से लेकर जुलाई के पहले हफ्ते तक 72 गाड़ियों में आग लगने के मामले दर्ज हुए हैं. दमकल विभाग ने अपनी जांच में पाया कि ज्यादातर गाड़ियों में आग चूहों के तार काटने से हुई शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हैं.
रिसर्च के मुताबिक, नई गाड़ियों की तारों पर लगा एक खास किस्म का प्लास्टिक इन चूहों को आकर्षित करता है और इसी प्लास्टिक को खाने के लिए चूहे आपकी गाड़ी के बोनट में घुसते हैं. तार कटने की वजह से गाड़ियों में शार्ट सर्किट होता है और चिंगारी आग में तब्दील हो जाती है.