जयपुर: राजस्थान के बांसवाड़ा में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां के एक सरकारी अस्पताल में चूहों ने चार दिन के नवजात बच्चे की अंगुलियां कुतर डाली.


बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में हुई घटना


अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम जहिर न करने की शर्त पर बताया कि यह घटना सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर से 500 किलोमीटर दूर बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में हुई.


अस्पताल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज


उन्होंने बताया कि प्रियंका नामक युवती ने चार दिन पहले एक लड़के को जन्म दिया था. सोमवार सुबह पांच बजे के करीब चूहों ने बच्चे की अंगुलियां कुतर डाली. इस घटना के दौरान कमरे में बिजली नहीं थी और बिजली आने के बाद परिवार वालों को इसका पता चला. इसके बाद परिवार ने अस्पताल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.


मामले की जांच के लिए बनाई गई समिति


अस्पताल के कार्यकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) ने कहा, "मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है. समिति में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं."