राहुल गांधी की चिट्ठी के बाद BJP ने पूछा- अब तक क्यों नहीं लगवाई कोरोना की वैक्सीन?
राहुल गांधी ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इसी के बाद अब BJP ने पूछा है कि अब तक उन्होंने कोरोना की वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई है?
नई दिल्ली: कई राज्यों ने कोरोना की वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र से शिकायत की है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा कि टीके निर्यात पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए.
राहुल गांधी की चिट्ठी पर बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि राहुल गांधी ने अब तक कोरोना की वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई है?
रविशंकर प्रसाद ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी को यह पता होना चाहिए कि कांग्रेस शासित राज्यों में टीकों की कमी नहीं है बल्कि स्वास्थ्य देखभाल की बुनियादी प्रतिबद्धता में कमी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपनी पार्टी की सरकारों को पत्र लिखकर ‘वसूली’ रोकने को कहना चाहिए और उनके पास पड़े लाखों टीकों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए."
India is not facing vaccine starvation but Shri Gandhi is facing attention starvation. Why has Rahul Gandhi not yet taken vaccine?Is it an oversight or he doesnt want it or has he already taken one in many of his undisclosed trips to foreign locations but doesnt want to disclose?
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 9, 2021
उन्होंने पूछा, ‘‘राहुल गांधी ने अभी तक टीका क्यों नहीं लगवाया? क्या वह इसे लगवाना नहीं चाहते या फिर अपने किसी गुप्त विदेशी दौरों पर उन्होंने टीका लगवा लिया और उसके बारे में वह खुलासा नहीं करना चाहते?’’
राहुल गांधी ने पत्र में क्या कहा है? राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर मौजूदा गति से टीकाकरण चलता रहा तो देश की 75 फीसदी आबादी को टीका लगाने में कई साल लग जाएंगे.
उन्होंने यह आग्रह किया, ‘‘टीके के निर्यात पर तत्काल रोक लगाई जाए. नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार दूसरे टीकों को त्वरित अनुमति दी जाए. जिन्हें भी टीके की जरूरत है उनके लिए टीकाकरण की व्यवस्था की जाए. टीकाकरण के लिए तय राशि 35000 करोड़ रुपये में बढ़ोतरी की जाए.’’
उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि टीके की खरीद एवं वितरण में राज्यों की भूमिका बढ़ाई जाए तथा इस मुश्किल समय में गरीब तबकों को सीधी आर्थिक मदद दी जाए.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पत्र में कहा, ‘‘हमारे टीकाकरण अभियान को, अब टीके के प्रमाणपत्र पर किसी व्यक्ति की तस्वीर से आगे, अधिकतम टीकाकरण की दिशा में बढ़ाना होगा.’’
दिल्ली में बढ़ता कोरोना: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की घोषणा- सभी स्कूल अगले आदेश तक रहेंगे बंद