BJP On Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हार का मुंह दिखाया जाए. यहां तक की नीतीश अब दावा करने लगे हैं कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हुईं तो अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 100 सीटों से भी कम में सिमट जाएगी. उनके इसी बयान को लेकर अब बीजेपी ने भी उन्हें आड़े हाथ लिया है. 


बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश बाबू देवगौड़ा या इंद्र कुमार गुजराल बनना चाहते हैं. वो नहीं देख रहे हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार तो उनसे संभलता नहीं. कांग्रेस तो उन्हें भाव नहीं दे रही है. इसके बाद भी वह लालू जी के चक्कर में फंस गए हैं और रात में सपने देखने लगे हैं. 


नीतीश कर रहे विपक्षी दलों को एकजुट 


दरअसल, अगले लोकसभा चुनाव में बमुश्किल साल भर का समय ही बचा है. इससे पहले सभी राजनीतिक दल बीजेपी को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. नीतीश कुमार अब कांग्रेस को साथ लाने की हर कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पटना में लेफ्ट के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस से अपील करते हुए कहा कि अब देर न करे कांग्रेस. बीजेपी के खिलाफ सभी पार्टियों को एकजुट कीजिए. तय कीजिए कहां-कहां कौन लड़ेगा. 


ये भी पढ़ें: 


शिवसेना चुनाव चिन्ह पर सियासत तेज! चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट जाएगा ठाकरे गुट