नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राहुल गांधी पर पलटवार किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के संकल्प को कमजोर कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर झूठ बोलने और कोरोना को लेकर तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का भी आरोप लगाया.


रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी बैकफुट पर खेल रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''जब से कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति आई है तबसे राहुल गांधी देश के संकल्प को इस लड़ाई के मामले में कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.


आंकड़ों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी होमवर्क करते नहीं हैं. बेबुनियाद आरोप लगाना राहुल गांधी की फितरत बन गयी है. रविशंकर प्रसाद ने कहास ''दुनिया के 15 ऐसे देश जहां कोरोना बड़ी बीमारी बन गया है उसकी आबादी है 142 करोड़. उसमें अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा व अन्य देश हैं. इन देशों में 26 मई तक करीब 3.43 लाख लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है. भारत में चार हजार तीन सौ पैंतालिस लोगों की मौत हुई है. ''


रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं और इसका नतीजा हमारे सामने है. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी ने लॉकडाउन में ताली बजाने के लिए कहा तो राहुल गांधी ने उसका मजाक बनाया. राहुल गांधी ने दीया जलाने का भी विरेध किया, जबकि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी इसमें हिस्सा लिया.


राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए क्या कहा था?
राहुल गांधी ने मंगलवार को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि लॉकडाउन के चारों चरण फेल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 21 दिनों का लॉकडाउन किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. पीएम मोदी को बताना चाहिए की उनकी आगे की रणनीति क्या है.


राहुल गांधी ने कहा, ‘’जो होना था वह नहीं हुआ. देश को मालूम होना चाहिए कि सरकार की क्या रणनीति है. लॉकडाउन को लागू हुए करीब 60 दिन पूरे हो चुके हैं. लेकिन ये महामारी घटने के बजाय दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘’प्रवासी मजदूर परेशान हैं. सरकार उनकी परेशानियों और मुसीबतों को कैसे दूर करेगी?’’


ये राजनीति नहीं है, बल्कि मेरी चिंता है- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, ''पैकेज के बारे में कई प्रेस कॉन्फ्रेंस हुईं, हमें बहुत उम्मीदें थीं. पीएम ने कहा कि यह जीडीपी का 10% होगा. वास्तविकता यह है कि ये जीडीपी के 1% से भी कम है और उसमें भी ज्यादातर लोन है, नकद नहीं.'' उन्होंने कहा, ''मजदूर भाई-बहनों, MSMEs की मदद कैसे करोगे? ये राजनीति नहीं है, बल्कि मेरी चिंता है. बीमारी बढ़ती जा रही है, इसलिए ये सवाल मैं पूछ रहा हूं.''


भारत में कोरोना की स्थिति क्या है ?
श में कोरोना वायरस के मामलों में दिन पर दिन बढोत्तरी हो रही है. आज संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6387 नए मामले सामने आए हैं और 170 मौतें हुई हैं.


हालांकि नए मामलों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक एक लाख 51 हजार 767 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 4387 लोगों की मौत हो चुकी है. 64 हजार 425 लोग ठीक भी हुए हैं.