Rahul Gandhi Cambridge Speech: 'विदेशों में भारत का अपमान करना राहुल गांधी की आदत...', रविशंकर प्रसाद का तीखा हमला
Cambridge University में राहुल गांधी की स्पीच को लेकर विवाद जारी है. अब बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सांसद को खरी-खोटी सुनाई है. प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान की निंदा की है.
Ravi Shankar Prasad On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते दिनों इंग्लैंड की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लोकतंत्र पर लेक्चर दिया. वहां उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं, जो बीजेपी को रास नहीं आ रही हैं. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत का अपमान किया है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की टिप्पणी को निंदनीय बताते हुए शुक्रवार (3 मार्च) को कहा कि विदेशों में भारत का अपमान करना कांग्रेस नेता की आदत बन गई है.
हाल ही में राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र की बुनियादी संरचना पर हमला किया गया है. साथ ही यह भी दावा किया था कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल उनके फोन में जासूसी करने के लिए किया जा रहा था. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा, "विदेशों में जाना और भारतीय लोगों और संस्थानों का अपमान करना और देश के विश्वास को ठेस पहुंचाना राहुल गांधी की आदत बन गई है."
'यह बहुत निराशाजनक है'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में बुरी तरह विफल होने के बाद राहुल गांधी विदेशों में सनसनी पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "पूर्वोत्तर में अपना खाता खोलने में विफल रहने के बाद राहुल गांधी इंग्लैंड जाते हैं और चीन को प्रामाणिकता का प्रतीक कह रहे हैं. यह बहुत निराशाजनक है. ऐसे समय में जब देश में G20 की बैठकें हो रही हैं, अलग-अलग देशों के विदेश मंत्री यहां आ गए हैं, इटली की पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बता रही हैं, राहुल गांधी इस तरह के बयान दे रहे हैं."
'राहुल गांधी ने आतंकवाद की आलोचना नहीं की'
बीजेपी नेता ने वायनाड के सांसद पर कश्मीर में पाक प्रायोजित आतंकवाद की आलोचना नहीं करने के लिए भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने खुद हाल ही में कश्मीर में तिरंगा फहराया था. आज उन्होंने एक बार भी कश्मीर में आतंकी गतिविधियों की आलोचना नहीं की. उन्होंने कहा कि कश्मीर में सैकड़ों लोग उनके साथ चले, लेकिन वो ये बात भूल रहे हैं कि भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया है, तभी ये संभव हो सका है."
'उन्होंने पीएम पर बेबुनियाद आरोप लगाए'
रविशंकर प्रसाद ने भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बारे में सवाल उठाने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला किया. उन्होंने कहा, "याद रखना चाहिए कि जिस लोकतांत्रिक प्रक्रिया की राहुल गांधी आलोचना कर रहे हैं, वो वही प्रक्रिया है, जिससे वो अमेठी की हार से भागकर वायनाड से जीतने में सफल रहे. सिर्फ वो ही नहीं, उनकी मां भी उसी प्रक्रिया से सांसद बनी हैं. हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री पर बेबुनियाद आरोप लगाए. क्या उन्हें ऐसा करने की आजादी नहीं थी? भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत पर होने के बावजूद वो ऐसा कर पाए."
'भारत एक आर्थिक शक्ति बन रहा है'
उन्होंने आगे कहा कि देश को राहुल गांधी की वास्तविक छवि को देखना चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी विदेश चले जाते हैं, भारतीय लोगों और संस्थाओं का अपमान करते हैं, चीन की तारीफ करते हैं, लेकिन पाक प्रायोजित आतंकवाद पर चुप रहते हैं. हम उनके हास्यास्पद बयानों की कड़ी निंदा करते हैं और मानते हैं कि विदेशों में रहने वाले भारतीय इस पर कभी विश्वास नहीं करेंगे. भारत एक आर्थिक शक्ति बन रहा है. दुनिया भारत के जी20 नेतृत्व की तारीफ कर रही है."
ये भी पढ़ें- 'आज लोगों में धैर्य की कमी है, सच झूठी खबरों का हो गया शिकार'- CJI चंद्रचूड़