नई दिल्ली: राज्यसभा में आज बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी को भी अफवाह फैलाने की इजाजत नहीं है. अफवाह फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम सोशल मीडिया का बहुत सम्मान करते हैं, इसने आम लोगों को सशक्त बनाया है. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है. हालांकि, अगर फर्जी खबरों का प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जाता है, तो कार्रवाई की जाएगी.'


राज्यसभा में रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हम आलोचना को स्वीकार करते है. लेकिन अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल हिंसा फैलाने और नफरत फैलाने का काम करेगा उस पर कार्यवाही होगी. चुनाव प्रिक्रिया में कोई करप्शन फैलाएगा कार्रवाई होगी. सभी कंपनियां यहां काम करें लेकिन अगर नफरत फैलाएंगे तो कार्रवाई होगी. हम लोगों ने ट्विटर पर भी कार्रवाई की है.'


ट्विटर ने सरकार के आदेश के बाद 500 अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर भड़काव कंटेंट को लेकर चर्चा गर्म है. सरकार के आदेश के बाद ट्विटर ने 500 अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है. ट्विटर ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार के आदेशों के तहत उसने नियमों के स्पष्ट उल्लंघन के लिए 500 से अधिक अकाउ्ंटस के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें कुछ अकाउंट्स को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है. किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर लगभग 1,435 खातों को अवरुद्ध करने के लिए तीन नोटिसों में आईटी मंत्रालय द्वारा दिए गए. निदेशों का पालन नहीं करने पर कंपनी को दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ता.


पिछले 10 दिनों के दौरान, ट्विटर को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत मंत्रालय से कई अलग-अलग ब्लॉक आदेश मिले हैं. ट्विटर ने कहा कि इनमें से दो आपातकालीन ब्लॉकिंग आदेश थे जिनका हमने अस्थायी रूप से अनुपालन किया था, लेकिन बाद में इस तरीके से सामग्री तक पहुंच बहाल कर दी जिसे लेकर हमें विश्वास है कि यह भारतीय कानून के अनुरूप था.


ये भी पढ़ें-
चीन ने भारत की भूमि पर कब्जा कर रखा है, हम अपनी एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे: राजनाथ सिंह


अब रेलवे बढ़ाएगा थर्ड एसी का किराया, 'AC 3-टियर इकॉनमी' नाम का आएगा नया क्लास