नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि देश के हाईकोर्ट में 43.55 लाख मामले और सुप्रीम कोर्ट में 59,331 मामले लंबित हैं. उन्होंने यह जानकारी एक प्रश्न के जवाब में लोकसभा में दी. सांसद अदूर प्रकाश और बीएम टैगोर ने इस संबंध में प्रश्न पूछे थे.


कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘देश के हाईकोर्ट में जजों की कमी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट साल 2009 के बाद पहली बार 31 जजों की अपनी पूर्ण संख्या पर पहुंच गया है.’’ मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘एक जुलाई, 2019 की स्थिति के अनुसार हाईकोर्ट में जजों की 403 रिक्तियां हैं.’’


रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘एक जुलाई, 2019 की स्थिति के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में 59331 मामले और हाईकोर्ट में 43.55 लाख मामले लंबित हैं.’’


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- 2 लाख 94 हजार पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है


कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, बागी विधायकों से भी नहीं मिल पाए


कर्नाटक का 'नाटक' पहुंचा SC, इस्तीफा देने वाले विधायकों ने कहा- जुगाड़ से सरकार बचाने की हो रही कोशिश


डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने लिया हिरासत में, कांग्रेस ने कहा- महाराष्ट्र में मार्शल लॉ है