नीति आयोग के सीईओ के बयान के बाद रविशंकर प्रसाद बोले- भारत को अपने लोकतंत्र पर गर्व है
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की टिप्पणी के बाद कहा कि देश को अपने लोकतंत्र पर गर्व है. बीजेपी जनता का विश्वास जीतने के लिए इसी माध्यम से काम करती रहेगी.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि भारत को अपने लोकतंत्र पर गर्व है और बीजेपी लोगों का विश्वास जीतने के लिए इसके माध्यम से काम करेगी. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की टिप्पणी की विपक्ष ने आलोचना किए जाने के बाद प्रसाद ने यह बयान दिया है.
कांत की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कैबिनेट ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत को अपने लोकतंत्र पर गर्व है. देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेम करते हैं और उन्हें उन पर विश्वास है.
लोगों का विश्वास जीतने के लिए लोकतंत्र से करेंगे काम- प्रसाद
साथ ही यह जमीनी स्तर पर देखा गया है क्योंकि बीजेपी ने गांवों तक में जीत दर्ज की है. हम लोगों का विश्वास जीतने के लिए लोकतंत्र के माध्यम से काम करेंगे.’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि संबद्ध अधिकारी अपनी टप्पणी पर स्पष्टीकरण दे चुके हैं.
भारत में कड़े सुधारों को लागू करना बहुत मुश्किल- कांत
उल्लेखनीय है कि कांत ने मंगलवार को कहा था कि भारत में कड़े सुधारों को लागू करना कठिन होता है और जोर देते हुए कहा था कि देश को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिये और बड़े सुधारों की जरूरत है. उन्होंने कहा था, ‘‘भारत के संदर्भ में कड़े सुधारों को लागू करना बहुत मुश्किल है. इसकी वजह यह है कि चीन के विपरीत हम एक लोकतांत्रिक देश हैं. हमें वैश्विक चैंपियन बनाने पर जोर देना चाहिए. आपको इन सुधारों (खनन, कोयला, श्रम, कृषि) को आगे बढ़ाने के लिये राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है और अभी भी कई सुधार हैं, जिन्हें आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.’’
यह भी पढ़ें.
पीएम मोदी कल करेंगे नए संसद भवन का शिलान्यास, जानें- वर्तमान संसद का इतिहास
जमानत पर हाल ही में रिहा हुए रिया चक्रवर्ती के भाई को लेकर कोर्ट ने कही ये बड़ी बात