नई दिल्लीः राफेल मामले में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को वायु सेना और कैग पर भरोसा नहीं है, तो क्या वह पाकिस्तान पर भरोसा करना चाहते हैं ?


बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस मामले (राफेल) में राहुल गांधी के झूठ की निंदा करते हैं. उन्हें (राहुल) भारतीय वायु सेना पर भरोसा नहीं है, कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक), सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है. उन्होंने सवाल किया, ''क्या वह पाकिस्तान पर भरोसा करना चाहते हैं.''


गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि यह साफ तौर से भ्रष्टाचार का मामला है और इसके लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच और कार्रवाई होनी चाहिए.


वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बारे में अपने ट्वीट में कहा, ''ये पीसी था? ..देखते देखते पीसी ग़ायब हो गया.. ...2019 में कांग्रेस गायब हो जाएगी.'' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत के इतिहास में सबसे छोटा प्रेस कांफ्रेंस करने का गिनीज या लिम्का बुक आफ रिकार्ड बनाने निकले हैं.


प्रशांत भूषण ने कहा, कैग के इतिहास में पहली बार राफेल सौदे में कीमत का जिक्र ही नहीं हुआ 


सोशल मीडिया पर बनाया जा रहा है अभिनंदन का फर्जी अकाउंट, फैलाई जा रही है गलत जानकारियां- वायुसेना


पुलवामा आतंकी हमले को अब पीडीपी नेता सुहैल बुखारी ने बताया हादसा