Parliament Monsoon Session: संसद में दिए गए राहुल गांधी के भाषण पर रविशंकर प्रसाद का वार- वो न देश को समझते हैं और न राजनीति
Manipur Violence Issue: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में जो बयान दिया वह उकसाने वाला था. वह चाहते हैं कि सेना मणिपुर में भारतीय नागरिकों की हत्या करे.
Ravi Shankar Prasad On Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने सदन में कहा कि मणिपुर में 'भारत मां' की हत्या हो रही है. वह दो समुदाय को भड़का रहे हैं. उन्हें देश की राजनीति की समझ नहीं हैं.
रविशंकर ने कहा, ''राहुल गांधी ने सदन में कहा कि भारत माता की हत्या हो रही है. मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा हो रही है. ऐसे में उनका बयान लोगों को उकसाने वाला था. कांग्रेस नेता ने कहा कि सेना दो दिन में स्थिति को कंट्रोल कर सकती है. वह चाहते हैं कि सेना भारतीय नागरिकों की हत्या करे.''
'न देश समझते हैं और न राजनीति'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी न देश समझते हैं और न देश की राजनीति. उनकी सोच में कहीं भी लोकतांत्रिक सोच नहीं है. उन्होंने कहा कि वहां (मणिपुर में) तनाव है. यह सच्चाई है, लेकिन वह आज से नहीं है, उसका एक इतिहास है. वहां कितने लोग मारे गए हैं, इसके बारे में गृह मंत्री अमित शाह पहले ही बता चुके हैं.
'सत्ता पक्ष की बात सुने विपक्ष'
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा संसद विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के लिए है. सदन में विपक्ष को अपनी बात कहनी चाहिए और सरकार की बात भी सुननी चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि विपक्ष सदन को रोके, स्पीकर के पास आकर हल्ला करे, बोलने नहीं दे और फिर कहे कि हमें बोलने नहीं दिया जाता.
'दूसरों को नहीं सुनता विपक्ष'
बीजेपी नेता ने कहा कि आप दूसरों को सुनेंगे नहीं, प्रधानमंत्री को बोलते समय टोकेंगे और फिर सदन से चले जाएंगे और फिर कहेंगे हमें बोलने नहीं दिया जाता. यह कोई नई बात नहीं है. पिछले सत्र में भी राष्ट्रपति के भाषण (अभिभाषण) के बाद होने वाले धन्यवाद प्रस्ताव पर भी पीएम को बोलने नहीं दिया गया था.