BJP On Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ ना जाने वाले बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव बीजेपी जीतेगी.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार (31 जनवरी) को कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले कहते थे कि वो मर जाएंगे लेकिन तेजस्वी यादव के साथ नहीं जाएंगे. उन्हें अपने शासन के कारण बिहार के लोगों की पीड़ा को रोकना चाहिए.'' साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करेगी.
नीतीश कुमार ने क्या कहा था
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (30 जनवरी) को कहा था कि वह बीजेपी से हाथ मिलाने के बजाय मरना पसंद करेंगे. उनकी यह टिप्पणी तब आई है, जब बीजेपी ने फैसला किया है कि जेडीयू के अलोकप्रिय नेता से फिर से गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है. कुमार ने यह टिप्पणी उत्तर बिहार के दरगंभा में प्रदेश बीजेपी की दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक में किए गए फैसले के बारे में मीडिया के पूछे जाने पर की.
क्या याद दिलाया?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साथ ही बीजेपी को 2010 के विधानसभा चुनाव समेत उनके नेतृत्व में मिली शानदार सफलताओं की याद दिलाई. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 91 सीटों पर जीत हासिल की थी, जो राज्य में उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साथ ही बीजेपी को यह भी याद दिलाया कि गठबंधन में रहते हुए उसे मुस्लिमों समेत उनके सभी समर्थकों के वोट मिलते थे, जो बीजेपी की हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर हमेशा सतर्क रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 2013 में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद उन्होंने 2017 में फिर से बीजेपी से गठबंधन करके भूल की थी.
यह भी पढ़ें- Budget 2023: भारत का आम बजट, कैसा होगा? ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति से समझें