आईपीएल 15 में राजस्थान का मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स से हो रहा है. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है, जो आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ. लीग में पहली बार कोई खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुआ है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन ने रिटायर्ड आउट होने का निर्णय किया. ये लीग में पहली बार हुआ है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर रिटायर्ड आउट शब्द ट्रेंड करने लगा है. 


 






इसको लेकर वेस्टइंडीज के इयान बिशप ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा, ये एक शानदार टी-20 टैक्टिक्स है. 21वीं शताब्दी में टी-20 फॉर्मेट हमें बता रहा है कि हम गेम को तरह से सोच सकते हैं और उसमे बदलाव कर सकते हैं. 


शिमरोन हेटमायर ने टीम को संभाला


शिमरोन हेटमायर की नाबाद 59 रन की पारी और रविचंद्रन अश्विन (28) के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने बीच के ओवरों में लड़खड़ाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छह विकेट पर 165 रन बनाये. हेटमायर ने कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर कृणाल पंड्या द्वारा आसान कैच टपकाये जाने का पूरा फायदा उठाते हुए 36 गेंद की नाबाद पारी में छह छक्के और एक चौका जड़ा. राजस्थान की टीम ने आखिरी तीन ओवरों में 50 रन जोड़े. 


पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद देवदत्त पडिक्कल ने शुरुआती ओवर में दुष्मंता चमीरा (चार ओवर में बिना सफलता के 22 रन) के खिलाफ चौका लगाया तो वही शानदार लय में चल रहे जोस बटलर (13) ने जेसन होल्डर (48 रन पर दो विकेट) के खिलाफ छक्का और फिर चौका लगाकर अपना खाता खोला . पडिक्कल ने चौथे ओवर में रवि बिश्नोई का स्वागत लगातार दो चौके से किया लेकिन टीम पावर प्ले के आखिरी दो ओवरों में सिर्फ पांच रन जुटा सकी और इस दौरान आवेश खान (31 रन पर एक विकेट) ने बटलर को बोल्ड कर लखनऊ को पहली सफलता दिलायी. 


कप्तान संजू सैमसन (13) ने बिश्नोई और आवेश के खिलाफ चौके जड़े लेकिन रन गति को बढ़ाने के प्रयास में नौवें ओवर में होल्डर की गेंद पर पगबाधा हो गये. अगले ओवर में कृष्णप्पा गौतम (30 रन पर दो विकेट) ने राजस्थान की टीम को दोहरा झटका दिया. उन्होंने अब तक एक छोर संभाले रखने वाले पडिक्कल को होल्डर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजने के बाद रासी वान दर डुसें (04) को बोल्ड किया. पडिक्कल ने चार चौकों की मदद से 29 गेंद में इतने ही रन बनाये. राजस्थान की टीम 11 गेंद और सात रन के अंदर तीन विकेट गंवाने के बाद दबाव में आ गयी. 


शिमरोन हेटमायर और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी अगले पांच ओवर में संभलकर खेलते हुए सिर्फ 25 रन बनाये, जिसमें हेटमायर का कृष्णप्पा के खिलाफ लगाया गया शानदार छक्का शामिल था. अश्विन ने 16वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर कृष्णप्पा के खिलाफ दो छक्के जड़कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. इस ओवर से 16 रन बने. हेटमायर ने 18वें ओवर में होल्डर के खिलाफ छक्का जड़कर अश्विन के साथ पांचवें विकेट के लिए 7.3 ओवर में 50 रन की साझेदारी पूरी करने के बाद एक और छक्का जड़कर रन गति को तेज किया. अगले ओवर की दूसरी गेंद के बाद अश्विन रिटायर आउट हो कर पवेलियन लौट गये . 


हेटमायर ने आवेश खान के इस ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिये आये होल्डर के खिलाफ हेटमायर और रियान पराग ने छक्के जड़ कर टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया. पराग चार गेंद पर आठ रन बनाकर कैच आउट हुए. 


(इनपुट: एजेंसी)


 


यह भी पढ़ें..


मां लगाती हैं सब्जी का ठेला, बेटी जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में मचा रही है धूम


IPL 2022: कुछ इस तरह दिलचस्प रहा था PBKS vs GT मैच का आखिरी ओवर, देखें वीडियो