नई दिल्ली : एयर इंडिया के अधिकारी को 'थप्पड़' मारने वाले शिवसेना सांसद अभी शांति से नहीं बैठे हैं. अब वे शाम को एयर इंडिया की फ्लाईट से ही जाने की जिद कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने साफतौर पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. यही नहीं सांसद ने कहा कि पहले एयर इंडिया का कर्मचारी उनसे माफी मांगे.


यह भी  पढ़ें : AI कर्मचारी को चप्पल मारने वाले सांसद से शिवसेना ने मांगी सफाई, सामने आया वीडियो!


गायकवाड ने कहा है कि 'मैं क्यों मांफी मांगू, इस बात के लिए मांगू ?'


थप्पड़ मारने वाले सांसद रवींद्र गायकवाड ने कहा है कि 'मैं क्यों मांफी मांगू, इस बात के लिए मांगू ? पहले उस कर्मचारी को मांफी मांगनी होगी, इसके बाद सोचेंगे क्या करना है.' गायकवाड ने कहा कि यदि केस हुआ तो उसकी चिंता नहीं है वे जमानत के लिए वकील के जरिए अपील करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी उनके साथ हैं.


यह भी  पढ़ें : जानें चप्पल मारने वाले सांसद रवींद्र गायकवाड की पूरी कहानी, पूरे कारनामें


ब्लैकलिस्टेड किए जाने के सवाल पर भी उनका अपने ही अंदाज में जवाब


एयर इंडिया द्वारा ब्लैकलिस्टेड किए जाने के सवाल पर भी उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आज शाम की उनकी पुणे की फ्लाईट बुक है और वे उससे ही जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे पहले ही टिकट बुक करा चुके हैं और वैध यात्री हैं. सांसद के अनुसार वे देखेंगे कि उन्हें कौन रोकेगा.


लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी सांसद को दी विनम्रता की सीख


इस मुद्दे पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि 'मेरे तक बात आती है तो पूरा देखूंगी. एक मां के नाते यही समझाती हूं कि सबका व्यवहार अच्छा होना चाहिए. सांसद क्या हर व्यक्ति को विनम्र होना चाहिए. मामला संसद के बाहर का है, इसलिए पूरी जानकारी मिलने के बाद ही इस मामले में मैं कुछ कह पाउंगी.'


देखें वीडियो :