Ravneet Singh Bittu: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ जारी कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री ने पलटवार किया है. रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस अपनी पुरानी चाल पर लौट आई है. गांधी परिवार का पर्दाफाश करने वाले को आगजनी और हिंसा की धमकियां दी जाती हैं, जो 1984 के सिख दंगों की याद दिलाती हैं. बिट्टू ने सवाल किया है कि क्या इसे ही राहुल गांधी अपनी 'मोहब्बत की दुकान' कहते हैं?


दरअसल, राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने जोरदार हमला किया था. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को 'आतंकवादी' तक कह दिया था. बिट्टू के बयान का एक अन्य बीजेपी नेता ने भी समर्थन किया था. अब इस बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं. बिट्टू के बयान से कांग्रेस आग बबूला है. इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के बड़ी संख्या कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर भी जोरदार प्रदर्शन हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देश में रवनीत सिंह बिट्टू के पुतले फूंक रहे हैं, साथ ही उनसे अपने बयान पर माफी मांगने के लिए दबाव बना रहे हैं.


राहुल गांधी के दिखाए रास्ते पर चले रहे कांग्रेसी
केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ समेत अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन किया है.कांग्रेस के दिल्ली प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा कि हम राहुल गांधी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए संविधान की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी से डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ा है. 


मंत्री ने ट्वीट कर किया पलटवार
दूसरी तरफ जमकर हो रहे पुतलादहन और प्रदर्शन के बीच रवनीत सिंह बिट्टू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान को निशाना बनाया और सिख दंगों की याद दिलाई. एएआई के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मंत्री ने कहा कि लोग देख रहे हैं और ध्यान दे रहे हैं कि कांग्रेस क्या कर रही है. 


यह भी पढ़ेंः Ravneet Singh Bittu On Rahul Gandhi: रवनीत बिट्टू ने फिर दोहराई अपनी बात- संसद में भी आतंकी कहूंगा..