मंबईः मुंबई की रजा अकादमी ने दुनिया भर के इस्लामिक देशों के नेताओं को सऊदी अरब के हज को लेकर किए गए फैसले की खिलाफत करने के लिए पत्र लिखा है. रजा अकादमी ने नेताओं से अपील की गई है कि सऊदी अरब का हज में केवल सऊदी लोगों के जाने का फैसला इस्लाम के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है.
इस पत्र में अपील की गई है कि सारे देश मिलकर आवाज उठाएं कि हर देश के कुछ प्रतिशत लोगों को हज करने की अनुमति मिले. कम से कम इस विषय पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक देशों में एक स्पेशल मीटिंग बुलाकर चर्चा की जाए.
इससे पहले रजा अकादमी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से जुम्मे की नमाज मस्जिद में करने देने की अनुमति भी मांग कर चुकी है. रजा अकादमी ने मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट के जगन्नाथ यात्रा पर दिए फैसले की याद दिलाई है.
अकादमी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ पुरी में धार्मिक रीति-रिवाजों को पूरा करने की अनुमति दी है. ऐसे में महाराष्ट्र में भी जुम्मे की नमाज मस्जिद में पढ़ने की अनुमति देकर मुसलमानों की धार्मिक रीति-रिवाजों को पूरा करने की अनुमति राज्य सरकार को देनी चाहिए.
पत्र में यह भी लिखा गया है कि इस्लाम समुदाय के जुड़े लोग बेचैन हैं और लंबे समय से अपनी धार्मिक जिम्मेदारियां नहीं निभा पा रहे हैं. इससे वह चिंतित हैं और जब जल्द से जल्द मस्जिद में नमाज करने की अनुमति उन्हें मिलेगी तो लोगों को राहत मिलेगी जो लंबे समय से अपनी धार्मिक जिम्मेदारी से दूर हैं.
मुंबई में कोरोना के आंकड़े अभी भी बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना वायरस पिछले दिनों के रिकॉर्ड को तोड़कर बढ़ता जा रहा है. इसी चिंता के चलते महाराष्ट्र में अभी भी सारे धार्मिक संस्थान बंद हैं. अब रजा अकादमी जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदों में जाने की अनुमति महाराष्ट्र सरकार से मांग रही है
यह भी पढ़ें:
नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देश में 490401 कुल केस, आपके राज्य में क्या है हाल