लक्ष्मी विलास बैंक पर RBI का बड़ा एक्शन, एक महीने के लिए नगद निकासी की सीमा 25 हजार रुपये तय की
आरबीआई ने इस बैंक से एक महीने के लिए नगद निकासी की सीमा 25 हजार रुपये कर दी है. पिछले तीन सालों में इस बैंक की वित्तीय स्थिति में गिरावट आई है.
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लक्ष्मी विलास बैंक पर बड़ा एक्शन लिया है. आरबीआई ने इस बैंक से एक महीने के लिए नगद निकासी की सीमा 25 हजार रुपये तय कर दी है. आरबीआई ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक को तीस दिनों के लिए मोरेटोरियम लगाया है. 16 दिसंबर तक बैंक से निकासी की सीमा 25 हजार कर दी गई है.
आरबीआई की तरफ से ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि पिछले तीन सालों में इस बैंक की वित्तीय स्थिति में गिरावट आई है. रिजर्व बैंक ने जोर देकर कहा कि ये बैंक अपने नेट वर्थ (पूंजी) को कम कर रहा है.
अब आगे क्या होगा?
गौरतलब है कि बैंक की माली हालत खराब है. पिछले तीन साल से अकाउंट बुक काफी कमजोर हो गई. बैंक की संपत्तियां कम हुई हैं. ऐसे में जो डिपॉजिटर्स हैं, उनके मुकाबले बैंक की कमाई कम हो रही है. लिहाजा डिपॉजिट की लिमिट को तय कर दिया गया. आरबीआई ने ये भी साफ किया है कि छोटा बैंक होने की वजह से बैंक की जो वित्तीय स्थिति खराब हुई है तो अब संभवत: इसे किसी बड़े बैंक के साथ विलय किया जाएगा. इसके बाद जब बैंक की वित्तीय स्थिति ठीक हो जाएगी तब इस मोरेटोरियम को हटाया जाएगा.
यह भी देखें