RBI का एलान, 13 मार्च से आप अपने बचत खाते से जितना चाहें उतना पैसा निकालें
मुंबई: नोटंबदी के तीन महीने पूरे होने के साथ ही आरबीआई ने नकदी निकासी की सीमा खत्म करने को लेकर बड़ा लान किया है. आरबीआई ने कहा कि 13 मार्च से बचत खाते से निकासी की सीमा खत्म की जा रही है.
इस के साथ ही आरबीआई ने ये भी कहा कि 20 फरवरी से ग्राहक अपने बचत खाते से एक हफ्ते में 50 हज़ार रुपये निकाल पाएंगे. अब तक एक हफ्ते में निकासी की ये सीमा 24 हज़ार रुपये है. यानि बैंकों के बचत खाते से साप्ताहिक निकासी की सीमा 20 फरवरी से बढाकर 50,000 रपये कर दी गई है और उसके बाद 13 मार्च से कोई सीमा नहीं होगी.
Weekly #WithdrawalLimit for savings accounts to be raised to Rs 50,000 from February 20; no limit from March 13: @RBI.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2017
आपको बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार ने बचत खातों और चालू खातों की निकासी की सीमा तय कर दी थी. बचत खाते के लिए पहले हफ्ते में 14 हज़ार और फिर उसे बढ़ाकर 24 हज़ार किया गया था.
एबीपी न्यूज़ की खबर पर मुहर
एबीपी न्यूज़ ने दो महीने पहले बता दिया था कि 27 जनवरी तक 9.88 लाख करोड़ और 31 जनवरी तक 10.32 लाख करोड़ रुपया बाजार में आ जाएगा. आज जो सरकारी आंकड़ा आया है उसके मुताबिक 27 जनवरी तक 9.92 लाख करोड़ रुपया बाजार में आया. एबीपी न्यूज़ ने ये भी बताया था कि 16 मार्च तक पैसे कि किल्लत ख़त्म हो जाएगी. आज RBI ने कहा है 13 मार्च से किल्लत नहीं रहेगी.
नकल करने वालों की खैर नहीं?
इसके साथ ही आरबीआई ने ये भी कहा कि नए 2000 और 500 के नोट की कॉपी करना बहुत मुश्किल है. खासकर इसकी फोटो कॉपी करना नामुमकिन है.
Both new notes of Rs.2000 and Rs.500 are difficult to copy, the ones being found are photo copies: RBI — ANI (@ANI_news) February 8, 2017रिजर्व बैंक ने ऑनलाइन धोखाधड़ी पर चौकसी के उपाय सुझाने के लिये साइबर सुरक्षा समिति का गठन किया.