नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना और दिल्ली सहित 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की है. यह छापेमारी लालू यादव के दिल्ली, पटना, रांची और पुरी के ठिकानों पर की गई है. लालू यादव पर साल 2006 में केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए होटल आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगा है.
पटना में सुबह 6 बजे राबड़ी देवी के घर 10, सर्कुलर रोड पर सीबीआई के 25-30 अधिकारी पांच गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे. सीबीआई की टीम अभी भी अंदर मौजूद है और काग़जात खंगाल रही है. लालू यादव अभी रांची में हैं, लेकिन यहां उनका बाकी पूरा परिवार मौजूद है.
लालू ,राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज
सीबीआई ने रेलवे के ठेकों से जुड़े मामले में लालू यादव,पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज किया है. दिल्ली,पटना समेत 12 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. वहीं सीबीआई ने आईआरसीटीसी के पूर्व एमडी के घर के अलावा एक प्राइवेट कंपनी और यादव के विश्वासपात्र प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सुजाता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गुप्ता कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं.
सूत्रों ने बताया कि साल 2006 में रांची और पुरी के बीएनआर होटलों के विकास, रखरखाव और संचालन के लिए निविदाओं में कथित अनियमितता पाए जाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह निविदाएं निजी सुजाता होटेल्स को दी गई थीं. बीएनआर होटल रेलवे के हैरिटेज होटल हैं, जिन्हें उसी साल 2006 में आईआरसीटीसी ने अपने नियंत्रण में ले लिया था.
लालू पर रेलवे की जमीन को लीज़ पर देने के कुछ मामलों में घोटाले का आरोप
लालू यादव पर आरोप है कि रेलवे की जमीन को लीज़ पर देने के कुछ मामलों में भारी पैमाने पर घोटाले किए गए थे. वहीं, सीबीआई को शक है कि इस मामले के पीछे जितने भी लोग हैं उन्होंने गड़बड़ी कराने के लिए पैसे का लेन-देन भी किया था. फिलहाल सीबीआई ने इस मामले में लालू पर अपराधिक मामला दर्ज करके अपनी जांच शुरु कर दी है.
इस मामले पर बिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा है कि इस मामले का सबसे पहले 11 साल पहले खुद नीतीश की पार्टी ने खुलासा किया था. मैं अब नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि नीतीश को अब तेजस्वी और तेजप्रताप को ब्रखास्त कर देना चाहिए.
लालू के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर आरजेडी के नेता मनोज झा ने इसे मोदी सरकार की साजिश बताया है. उन्होंने कहा है कि यह लोकतंत्र का काला दिन है. केंद्र सरकार विपक्ष को साधने की कोशिश कर रही है. लेकिन हम इन ताकतों के खिलाफ लड़ते रहंगे. हम किसी से डरने वाले नहीं हैं.
लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ बेनामी संपत्ति को लेकर बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी उनपर कई बार आरोप लगा चुके हैं. वहीं अब सीबीआई की इस कार्रवाई ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
लालू पर फिर सुशील मोदी का हमला, बोले- ‘दान में मिली सभी जमीनें लौटाएं’
कल सुशील मोदी ने लालू को चुनौती देते हुए कहा है कि लालू दान में मिली सभी संपत्ति को वापस करें. सुशील मोदी ने कहा कि लालू भ्रष्टाचारी हैं और एक हजार से ज्यादा की बेनामी संपत्ति उन्होंने इक्ट्ठी कर रखी है.