नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. विरल आचार्य के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हुआ है. मंत्रालय ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद के लिये आवेदन आमंत्रित करते हुए कहा, "नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिये होगी और संबंधित व्यक्ति पुनर्नियुक्ति के लिये पात्र होंगे." आवेदनकर्ता की उम्र 24 जुलाई को 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिस के अनुसार आवेदनकर्ताओं के पास सामान्य प्रशासन में कम-से-कम 25 साल का अनुभव होना चाहिए. इसमें सचिव स्तर या उसके समकक्ष पद पर काम करने वाले अधिकारी शामिल हैं.
जिन लोगों के पास इंडियन या इंटरनेशनल सार्वजनिक फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट में कम-से-कम 25 साल का अनुभव है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. नोटिस के अनुसार इस पद के लिये वेतनमान 2.25 लाख रुपये (लेवल 17) है. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त है.
इसमें यह भी कहा गया है कि फाइनेंशियल सेक्टर, रेगुलरटी अपार्टमेंट सर्च कमेटी (एफएसआरएएससी) पात्रता के आधार पर आवेदन नहीं करने वाले किसी अन्य व्यक्ति के चयन और उसके बारे में सिफारिश करने को भी स्वतंत्र है.
उन्नाव मामले के सभी मुकदमों की दिल्ली में होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश