आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे RBI गवर्नर, हो सकता है बड़ा एलान
आर्थिक मोर्चे पर उपजी चुनौतियों का सामना करने के लिए RBI गवर्नर के एलान की तरफ सबकी निगाहें हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोई बड़ा एलान किया जा सकता है. आर्थिक मोर्चे पर उपजी चुनौतियों का सामना करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एलान की तरफ सबकी निगाहें हैं.
बता दें कि इससे पहले 27 मार्च को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एलान किया था कि रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती की गई है और ये 5.15 फीसदी से घटाकर 4.40 फीसदी कर दी गई है. मालूम हो कि रेपो रेट वो है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है लिहाजा रेपो रेट कम होने से बैंकों की लोन की लागत कम होगी और इससे लोन लेने वालों की ईएमआई सस्ती होने की पूरी उम्मीद है.
Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das to address at 10:00 AM today. (file pic) pic.twitter.com/3tfLrIJIHj
— ANI (@ANI) April 17, 2020
इसके अलावा आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी थी कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें. आरबीआई की इसी एडवाइजरी के चलते बैंकों ने अपने ग्राहकों को ईएमआई के मोर्चे पर राहत दी है.
यह भी पढ़ें-