चिदंबरम बोले- अर्थव्यवस्था पर सालाना रिपोर्ट की कॉपियां मोदी और कैबिनेट को भेजे RBI
पी चिदंबरम से पहले राहुल गांधी ने भी RBI की सालाना रिपोर्ट पर मोदी सरकार को घेरा था. राहुल ने कहा था कि उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी.
नई दिल्ली: RBI ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि कोरोना संकट का सबसे अधिक नुकसान गरीबों पर हुआ है, ऐसे में अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर आने में काफी वक्त लग सकता है. इस मामले पर पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाए हैं. चिदंबरम ने कहा है कि शायद ही पहले कभी किसी सरकार ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर को इस तरह इग्नोर किया होगा.
पी चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा, "RBI के गवर्नर को RBI की सालाना रिपोर्ट की कई कॉपियां अंग्रेजी और हिंदी में प्रधानमंत्री और कैबिनेट के हर एक मंत्री को भेजनी चाहिए.
चिदंबरम ने आगे लिखा, "पहले कभी किसी सरकार ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर को इस तरह इग्नोर किया होगा. शायद ही वित्त मंत्री और बैंक गवर्नर आपस में बात करते हों. गवर्नर, मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं. आप एक सोए हुए व्यक्ति को जगा सकते हो लेकिन जो व्यक्ति सोने का नाटक कर रहा हो उसे कैसे जगाएंगे."
RBI Governor should send multiple copies of the RBI’s Annual Report, in English and Hindi, to the PM and to every Minister in the Cabinet.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 26, 2020
राहुल गांधी ने क्या कहा था एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आरबीआई की सालाना रिपोर्ट पर मोदी सरकार को घेरा था. राहुल ने ट्वीट में लिखा था, "RBI ने भी उस बात की पुष्टि कर दी जिसकी मैं महीनों से चेतावनी दे रहा हूं. जरूरी है कि सरकार खर्च बढ़ाए, उधार नहीं. गरीबों को पैसा दे, न कि उद्योगपतियों को टैक्स-कटौती. खपत से अर्थव्यवस्था को फिर शुरू करे. मीडिया द्वारा ध्यान भटकाने से न गरीबों की मदद होगी, न आर्थिक आपदा सुलझेगी."
ये भी पढ़ें- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी का हमला, बोले- ...जनता को लूटे सरकार खुलेआम एबीपी न्यूज पर सुशांत केस का संदिग्ध संदीप सिंह, सवालों पर नहीं बोला एक भी शब्द