नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों से लिए जाने वाले कस्टमर चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है. साथ ही गैर बैंक एटीएम चार्ज में भी बढ़ोतरी आरबीआई ने कर दी है. जिस पर गुस्सा जाहिर करते हुए डॉ. कुमार विश्वास ने कहा, सांस लेने पर भी लगा दो ना.
दरअसल, आरबीआई ने एटीएम ट्रांजेक्शन पर कस्टमर चार्ज को बढ़ा दिया है जिसके बाद कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए तंज कसा और कहा कि, एक बार में ही क्यों नहीं सब खत्म कर देते? क्यों रोज-रोज जलील करते हो?
सांस लेने पर भी लगा दो- कुमार विश्वास
बता दें, कुमार विश्वास ने बीत दिन शाम के वक्त ट्वीट कर मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा, सांस लेने पर भी लगा दो. एक ही बार में झंझट खत्म करो. क्यो रोज-रोज जलील कर रहे हो? कुमार विश्वास यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि, लोगों ने खून पसीना बहाकर चार पैसे कमाए हैं कोई राजद्रोह का अपराध कर दिया क्या?
RBI ने एटीएम ट्रांजेक्शन पर लेनेदेन की फीस को बढ़ाया
दरअसल, एटीएम से फ्री लिमिट से ज्यादा के लेनदेन के चार्ज में बढ़ोतरी कर दी गई है. आरबीआई ने एटीएम ट्रांजेक्शन पर लेनेदेन की फीस को बढ़ा दिया है. जिसके मुताबिक, अगर आप अपने बैंक की जगह किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो फ्री लिमिट के बाद लगने वाले चार्जेस आपको भरने होंगे.
बता दें, कवि कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने रिएक्ट किया. किसी ने उनके बात को ठीक ठहराया तो कई लोगों ने उनसे उल्टा सवाल भी किया.
यह भी पढ़ें.