नई दिल्लीः पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए आरबीआई की तरफ से आज बड़ी राहत की खबर आई है. रिजर्व बैंक ने बैंक के ग्राहकों के लिए कैश निकालने की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी है. अब इस बैंक के ग्राहक अपने खातों से 25,000 रुपये तक निकाल सकते हैं जबकि पहले ये सीमा 10,000 रुपये तक थी.


पीएमसी बैंक घोटालाः एचडीआईएल के दो निदेशक गिरफ्तार, संपत्ति कुर्क


बता दें कि 24 सितंबर को आरबीआई ने निर्देश दिया था कि पीएमसी बैंक के ग्राहक रोजाना अपने खाते से 1000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकते हैं. इसके बाद ही इस बैंक के डूबने की खबरें फैलने लगी थी. इसके बाद 26 सितंबर को आरबीआई ने ग्राहकों के लिए राहत को बढ़ाते हुए एलान किया था कि बैंक के ग्राहक 10 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे.





आरबीआई ने इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है और कैश विड्रॉल की लिमिट बढ़ाए जाने का एलान किया है. आरबीआई ने जो प्रेस रिलीज जारी किया है उसके मुताबिक जो राहत दी गई है उसके जरिए बैंक के 70 फीसदी से ज्यादा जमाकर्ता पीएमसी बैंक में जमा अपनी पूरी राशि निकाल पाएंगे. रिजर्व बैंक ने ये भी कहा है कि वो बैंक की स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है और आगे भी जमाकर्ताओं के हित के लिए जरूरी कदम उठाता रहेगा. इसके अलावा आरबीआई ने तीन सदस्यों की एक कमिटी बनाने का फैसला लिया है जो बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 56 के तहत पीएमसी बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर मामलों को देखेगी.



24 सितंबर को आरबीआई ने जो आदेश दिया था उसके मुताबिक मुंबई के पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई ने छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया जिससे अगले 6 महीने तक खाताधारक हर रोज अपने अकाउंट से सिर्फ एक हजार रुपए ही निकाल सकते थे. आरबीआई ने इसके साथ ही बैंक पर ग्राहकों को किसी भी तरह का लोन देने से भी रोक दिया. आरबीआई बैंक पर ये कार्रवाई अनियमितता बरतने के आरोप में की गई थी. हालांकि आरबीआई ने यह भी साफ किया था कि इस प्रतिबंध का यह मतलब नहीं है कि बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. हालांकि ये कहा गया कि प्रतिबंध लागू होने के बाद पीएमसी बैंक के लेनदेन पर कड़ी नजर रखी जाएगी.


नाथूलाः डोकलाम तक पहुंचने में सेना को लगेंगे सिर्फ 40 मिनट, भारत ने तैयार की सामरिक सड़क



पीएमसी बैंक
रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक में ग्राहकों का 11500 करोड़ रुपया जमा है, बैंक की ब्रांच पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में भी हैं. पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक की 137 शाखाएं हैं और यह देश के टॉप-10 को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक है.


INX मीडिया केसः पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई


आज HDIL के दो डायरेक्टर्स को किया गया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने पीएमसी बैंक घोटाले में 'हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड' (एचडीआईएल) के दो डायरेक्टर्स को आज गिरफ्तार कर लिया. इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी ने देते हुए बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने कर्ज न चुकाने के आरोपी राकेश वधावन और उनके पुत्र सारंग वधावन को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध शाखा ने एचडीआईएल की 3,500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है.