मुंबई: बिटकॉइन के नई ऊंचाई पर पहुंचने से इसको लेकर निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है. इसी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को लोगों को आभासी मुद्रा (वीसी) के जोखिमों को लेकर आगाह किया है.
आरबीआई ने इस बारे में पहले से जारी चेतावनी का जिक्र करते हुए कहा कि कई बिटकॉइन के मूल्यांकन में तेजी और इनिशियल कॉइन पेशकशों (आईसीओ) में तेज वृद्धि के मद्देनजर हम अपनी चिंता को फिर दोहराते हैं.
गौरतलब है कि एक बिटकॉइन का दाम पिछले सप्ताह 11,000 डॉलर के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है, जिसने सबको हैरान कर दिया था. बिटकॉइन का किसी मौद्रिक प्राधिकरण के जरिए नियमन नहीं होता है.