नई दिल्ली: बाज़ार में चल रही छोटे नोटों की किल्लत को दूर करने के लिए आज आरबीआई ने सौ रुपये का नया नोट जारी किया है. आकर्षक रंग रूप वाला यह सौ रुपये का नया नोट शनिवार को होशंगाबाद लीड बैंक मेनेजर ने कलेक्टर प्रियंका दास को दिखाया. आरबीआई से बैंक चेस्ट में नया नोट भेज दिया गया है जो अब बैंको और एटीएम के जरिए आमलोगों के हाथो में होगा.
एक सितंबर से सौ रुपये का नया नोट प्रचलन में आ गया है. पिछले कुछ दिनों से सौ रुपये के नोट की कमी के चलते लोगों को खासी परेशानी हो रही थी ATM से सौ रुपये का नोट नहीं मिल पा रहा था. अब बाजार में सौ रुपये का नोट आ जाने से यह परेशानी ख़त्म हो सकती है.
हल्का आसमानी रंग का नया नोट लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बता दें कि नोटबंदी के तुरंत बाद 2000 और 500 के नए नोट जारी कर दिए गए थे. इसके कुछ दिनों बाद 50 और 10 के नए नोट भी बाजार में आ गए. वहीं 100 के पुराने नोट हीं बाजार में चल रहे थे और अब रिजर्व बैंक ने सौ रुपये का भी नया नोट जारी कर दिया है.