Remittances: घट गई खाड़ी देशों से आने वाली रकम, अब इन देशों से खूब पैसा भेज रहे भारतीय; जानें टॉप पर कौन
Remittances: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के एक सर्वे में सामने आया है कि अब विदेशों में काम करने वाले भारतीय सबसे ज्यादा पैसा अमेरिका से भेजते हैं. पहले इस मामले में यूएई टॉप पर था.

Remittances: एक दौर था जब प्रवासी भारतीय सबसे ज्यादा पैसा खाड़ी देशों से कमाकर भारत भेजते थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है. अब अमेरिका और ब्रिटेन इस मामले में सबसे आगे निकल गए हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के एक सर्वे में यह सामने आया है.
प्रवासी भारतीयों द्वारा जो पैसा विदेशों से कमाकर भारत में रह रहे अपने परिवार को भेजा जाता है, वह देश के विकास में अहम योगदान रखता है. पहले बड़ी संख्या में भारत से लोग खाड़ी देशों में पैसा कमाने जाते थे. इनमें ज्यादातर संख्या मजदूरों की होती थी. बड़ी मात्रा में इन मुस्लिम देशों में कमाई कर के भारतीय लोग अपने घरों में पैसा भेजते थे, लेकिन हालिया आंकड़ों को देखें तो इन देशों से भारत आने वाले पैसे में बड़ी गिरावट आई है.
रेमिटेंस के टॉप सोर्स से दूसरे नंबर पर आया यूएई
साल 2016-17 में प्रवासी भारतीयों ने विदेशों से जो कुल रकम भारत भेजी गई, उसमें से यूएई का हिस्सा 26.9 फीसदी था. यह 2023-24 में घटकर 19.2 प्रतिशत रह गया. इसी तरह सऊदी अरब की हिस्सेदारी 11.6 फीसदी से घटकर 6.7 प्रतिशत पर पहुंच गई. वहीं, कुवैत से आने वाला हिस्सा भी 6.5 प्रतिशत से कम होकर 3.9 फीसदी पर पहुंच गया.
इस दौरान भारतीय प्रवासियों द्वारा अमेरिका से भारत भेजे जाने वाला पैसा 22.9 प्रतिशत से बढ़कर 27.7 प्रतिशत तक पहुंच गया. ब्रिटेन से आने वाले हिस्से भी 3.4 प्रतिशत से बढ़कर 10.8 प्रतिशत हो गया. इसी तरह कनाडा समेत अन्य पश्चिमी देशों से आने वाले रेमिटेंस में बढ़ोतरी देखी गई है.
दक्षिण भारत से खाड़ी देशों में घटा पलायन
आंकड़ों के मुताबिक, साल 2014-16 में खाड़ी देशों में केरल से 82,000 श्रमिक गए. 2021-24 में यह आंकड़ा महज 60,000 रह गया. इसी तरह तमिलनाडु से जाने वालों की संख्या 1.3 लाख से घटकर 78,000 पर आ गई. तेलंगाना से खाड़ी देशों में जाने वालों की संख्या तो इन कुछ सालों में आधी हो गई. यह 69,000 से घटकर 35,000 पर पहुंच गई. वहीं, पंजाब से जाने वाले लोगों की संख्या 94,000 से घटकर 39,000 हो गई.
हलांकि उत्तर और पूर्वी भारत से इन इस्लामिक देशों में प्रवास ज्यादा बना हुआ है. उत्तर प्रदेश से 2014-16 में 4 लाख लोग गए और 2021-24 में भी यह संख्या 4.25 लाख बनी रही. इसी तरह बिहार से जाने वाले लोगों की संख्या 2 लाख से ज्यादा रही.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
