जल्द 200 रुपए के नोट जारी करेगा आरबीआई, छापने के ऑर्डर दिए गए
नई दिल्ली: पिछले साल नोटबंदी के बाद पांच सौ और दो हजार के नए नोट जारी करने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही दो सौ रुपए के नए नोट जारी करेगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी है.
500-1000 के पुराने नोटों को बदलने के लिए मौका क्यों नहीं मिल सकता: SC
Its official: RBI to soon unveil new Rs. 200 notes, printing order placed
Read @ANI_news story -> https://t.co/Ta1uAKukGX pic.twitter.com/BCueCGEFty — ANI Digital (@ani_digital) July 4, 2017
एएनआई के मुताबिक, सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि दो सौ के नोट को छापने के ऑर्डर दे दिए गए हैं. वित्त मंत्रालय से विचार विमर्श करने के बाद इसी साल मार्च में आरबीआई ने दो सौ रुपए का नाट छापने का फैसला किया था. जल्द ही इस फैसले पर नॉटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा.
देश में नोटों की फिलहाल जो स्थिति है उसे देखते हुए दो सौ के नोट को बड़ा सुधार माना जा रहा है. क्योंकि नोटबंदी के बाद एक हजार के नोट पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे. जबकि पांच सौ के नए नोट जारी किए गए थे. बाजार में खुले पैसे की दिक्कत से जूझ रहे लोगों को दो सौ का नोट बहुत राहत दे सकता है.