नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 100 रुपए के नए नोट की छपाई शुरू कर दी है. इस नोट के बाजार में आ जाने के बाद आपकी जेब में कोई पुराना नोट नहीं बचेगा, क्योंकि रिजर्व बैंक पहले ही 50, 200, 500 और 2000 के नए नोट बाजार में जारी कर चुका है. 100 रुपए के इस नए नोट का रंग बैंगनी होगा. इसकी छपाई देवास बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) में शुरू हो गई है.


100 रुपए के नए नोट की खासियत क्या है?


बताया जा रहा है कि अगस्त के आखिर तक ये नोट बाजार में आ जाएगा. इस नोट की खासियत यह है कि ये होशंगाबाद के सिक्योरिटी पेपर मिल के स्वदेशी पेपर और स्याही पर छप रहा है. नोट पर वल्ड हैरिटेज में शामिल गुजरात की बाव या बावडी की झलक दिखेगी. नए नोट के बारे में बीएनपी प्रबंधन कुछ भी बोल नहीं रहा है. इसी प्रेस में पांच सौ और दो हजार रूपए के नए नोट भी छापे गए थे.


आठ नवंबर 2016 को हुआ था नोटबंदी का एलान


देश में आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का एलान किया था. इसके बाद रिजर्व बैंक ने दो हजार और 500 रुपए का नया नोट बाजार में जारी किया था. रिजर्व बैंक अबतक 10, 20, 50, 200, 500 और 2000 रुपए के नोट जारी कर चुका है. सिर्फ 100 रुपए का नोट ही पुराना था.


बता दें कि आरबीआई ने पिछले साल अगस्त में 200 रुपए का नया नोट जारी किया था. ध्यान रहे कि रिजर्व बैंक कानून 1934 के तहत 10 हजार रुपये तक के नोट जारी करने का प्रावधान है, लेकिन कब और कितनी कीमत के नोट जारी होगे, इस बारे में सरकार और केद्रीय बैंक के बीच राय-मशविरे के बाद ही फैसला किया जाता है.



यह भी पढ़ें-


हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'भीड़तंत्र की इजाजत नहीं, संसद बनाए कानून'

सोनिया को ‘विदेश मां’ कहकर राहुल पर हमला बोलने वाले BSP नेता को मायावती ने पद से हटाया


मानसून सत्र: महिला आरक्षण, महंगाई, लिंचिंग और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

बारिश बनी मुसीबत: गुजरात में अबतक 28 की मौत, यूपी-एमपी में भारी बारिश का अलर्ट