कोहिमा: नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के नौ विधानसभा क्षेत्रों के 13 बूथों में कल फिर से मतदान कराने की आज घोषणा की. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि पुन: मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. इस पूर्वोत्तर राज्य की 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 59 पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था.
पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीडीपी के प्रमुख नेफियू रियो उत्तरी अंगामी द्वितीय सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. सिन्हा ने कहा कि 27 फरवरी को तमलू विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर असम पुलिस के कथित हस्तक्षेप की वजह से मतदान नहीं हो सका था. असम पुलिस का दावा था कि बूथ असम और नगालैंड के बीच ‘डिस्टर्ब्ड एरिया बेल्ट’ के तहत आता है.
अभिजीत सिन्हा ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया था कि किसी वैकल्पिक अस्थायी ढांचे में नए सिरे से मतदान कराया जाए. अन्य बूथों पर पुन: मतदान के आदेश, ईवीएम छीनने, मतदाता पहचान पत्र के गलत इस्तेमाल और बदमाशों द्वारा लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं करने देने की रिपोर्टें आने के बाद दिए गए हैं. मतगणना तीन मार्च को कराई जाएगी.