Kangana Ranaut Slapped: कंगना को थप्पड़ मारने की आरोपी का रिएक्शन आया सामने, जानें क्या बोली CISF कर्मचारी
Kangana Ranaut Slapped: एक्ट्रेस ने कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ (CISF) की एक महिला गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मारा है. इसे लेकर अब उस महिला गार्ड का रिएक्शन सामने आया है.
Kangana Ranaut Slapped: मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस ने कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस डालकर आरोप लगाया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ (CISF) की एक महिला गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मारा है. इसके बाद अब उस CISF महिला गार्ड का भी रिएक्शन सामने आ गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक महिला सीआईएसएफ किसान आंदलोन के वक्त कंगना रनौत की ओर से दिए बयान से नाराज थीं.
क्या बोलीं कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF कर्मी?
रिपोर्ट के मुताबिक CISF कुलविंदर कौर जिन पर कंगना रनौत ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा, "कंगना रनौत ने बयान दिया था कि किसान 100 रुपये के लिए वहां (किसान आंदोलन में) बैठे हैं. क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? जब कंगना ने यह बयान दिया था उस समय मेरी मां वहां बैठी थी."
मैं सुरक्षित हूं- कंगना रनौत
इससे पहले कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार के राजनीतिक सलाहकार ने आरोप लगाया था कि एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी ने कंगना को थप्पड़ मारा. कंगना रनौत ने स्टेटस डालकर आरोप लगाया कि उन्हें महिला सीआईएसएफ ने साइड से आकर फेस पर हिट किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जाए."
The woman constable of CISF who slapped BJP leader and actor Kangana Ranaut says "She gave a statement that the farmers are sitting there for Rs 100. Will she go and sit there? My mother was sitting there and protesting when she gave this statement..."
— ANI (@ANI) June 6, 2024
(Screengrab from a viral… pic.twitter.com/zhX0hdoGbZ
कंगना ने आरोप लगाया, ‘‘उसने (सीआईएसएफ कर्मी) मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गाली देनी शुरू कर दी.’’ उन्होंने कहा, ''जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है.