अमरनाथ यात्रियों पर हमला, जानें इस कायराना हमले पर किसने क्या कहा
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 32 लोग घायल हुए हैं. इस हमले से पूरा देश गुस्से में है. राजनेता से अभिनेता तक सभी इस कायराना हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
कश्मीर में अमरनाथ श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमले को बेहद निंदनीय काम बताते हुए रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि घटना आतंकवाद को खत्म करने के भारत के संकल्प को और बढ़ाएगा.
जेटली ने ट्वीट कर कहा, 'अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमला बेहद निंदनीय काम है. मारे गए लोगों के परिवारों को मेरी संवेदनाएं.
Terrorist attack on #AmarnathYatra is the most reprehensible act. My condolences to the bereaved families.(1/2)
— Arun Jaitley (@arunjaitley) July 10, 2017
बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने इस आतंकी हमले की निंदा की. सूत्रों ने कहा कि उन्होंने इस हमले के कारण कल गुजरात का अपना दौरा भी रद्द कर दिया. कोविंद को कल अपनी उम्मीदवारी के समर्थन के सिलसिले में सांसदों तथा विधायकों से मिलना था.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है, अमरनाथ यात्रा में मारे गए लोगों के परिवार के साथ मेरी संवेदना है. हिंदुस्तान कभी ऐसे आतंकी हमलों से डरने वाला नहीं. सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा फिर न हो.
कोविंद ने अपने बयान में कहा, 'अमरनाथ यात्रियों पर हमले ने मुझे बहुत दर्द पहुंचाया. मैं इस कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं और मृतकों तथा घायलों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने हमले को कायरतापूर्ण कदम बताया और कहा कि भारत ऐसी विचारधारा के सामने कभी नहीं झुकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मारे गये लोग दक्षिणी गुजरात के वलसाड जिले के रहने वाले हैं.
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की हम कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं। निर्दोष लोगों पर ये हमला कायरतापूर्ण है। — Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) July 10, 2017
रूपानी ने कहा, 'राज्य प्रशासन जम्मू कश्मीर प्रशासन के संपर्क में है. हमने व्यवस्था की है ताकि मारे गये लोगों के शव जल्द से जल्द यहां पहुंचें. हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास भी किया है कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ इलाज मिले.'
घायलों के उचित उपचार के लिए हमारा सरकारी तंत्र, मिलिट्री और J&K सरकार के साथ लगातार संपर्क में है।
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) July 10, 2017
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा आतंकवाद दुनिया में कहीं भी अस्वीकार्य है. बनर्जी ने एक बयान में कहा, 'अमरनाथ यात्रियों और पुलिस पर हमले की कड़ी भर्त्सना करती हूं. दुनियाभर में आतंकवाद कहीं भी अस्वीकार्य है.
Strongly condemn the attack on Amarnath yatris and the police. Terrorism unacceptable anywhere in the world — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 10, 2017
गुजरात में पटेल आरक्षण आंदोलन के अगुवा रहे हार्दिक पटेल ने इस हमले पर सवाल उठाते हुए कहा है, गुजरात में इस साल चुनाव हैं और अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में मरनेवाले सभी गुजरात के हैं.