नई दिल्ली:  दशहरा के मौके पर पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा हादसा हुआ है. यह हादसा जौड़ा फाटक के पास तब हुआ जब लोग रेल की पटरियों पर खड़े होकर दशहरे के जश्न में डूबे थे, तभी पटरियों की दोनों तरफ से ट्रेनें आ गई, जिसने कई लोगों की जान ले ली है. इस हादसे में अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी. मरने वालों का आकड़ा अभी और बढ़ सकता है. इस घटना के बाद जहां एक तरफ घटना स्थल पर मौजूद लोगों में गुस्सा हैं तो वहीं पीएम मोदी से लेकर कांग्रेस अक्ष्यक्ष राहुल गांधी तक सभी बड़े राजनेताओ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. आइए जानते हैं किसने इस हादसे पर क्या कहा


पीएम नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा,'' अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना से बेहद दुखी हूं. यह दिल दहलाने वाला हादसा है. इस हादसे में मरने वालों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मेरी प्रार्थना है कि जो लोग चोटिल हैं वह जल्द ठीक हो जाए. अधिकारियों को तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है".





राहुल गांधी


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताते हुए कहा," अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे की ख़बर से बहुत आहत हूं. मेरी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गए और पीड़ितों के परिवारों के साथ है. राज्य सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के साथियों से मेरा आग्रह है कि राहत और बचाव कार्य में अपना पूर्ण योगदान दें और पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाएं".





रेल मंत्री पीयूष गोयल

वहीं रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा,'' अमृतसर ट्रेन हादसे से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं इस घटना में मरनेवालों के परिवार के साथ है. साथ ही मैं दुआ करता हूं कि जो लोग इस हादसे में घायल हैं वह जल्द ठीक हो जाएं. रेलवे की तरफ से राहत -बचाव कार्य जारी है."


गृह मंत्री राजनाथ सिंह


गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र पंजाब को हर मुमकिन मदद मुहैया कराएगा. उन्होंने कहा,'' दशहरा उत्सव के दौरान हुए ट्रेन हादसे के कारण हुई मौत से दुखी हूं. मेरे संवेदनाएं मृतकों के परिवारवालों के साथ हैं और घायल लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाए हैं".


पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राहत अभियान की निगरानी के लिए अमृतसर जाने के दौरान कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये और घायलों को मुफ्त इलाज सहायता दी जाएगी.


वित्तमंत्री अरुण जेटली 


वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट किया, अमृतसर में दशहरा त्यौहार मनाते हुए निर्दोष लोगों की मौत से दुखी और परेशान. दुर्घटना दुखद है. भगवान सभी को ताकत दें. उन लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में पार्टी के वॉलेंटियर्स से मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा है,'' अमृतसर ट्रेन हादसे से बेहद दुखी हूं. मैं सभी आप वॉलेंटियर्स से अपील करता हूं कि वह राहत-बचाव कार्य में सहयोग करें."


(अमृतसर ट्रेन हादसे को लेकर helpline number- 0183- 2223171 / 0183- 2564485 जारी किया गया है)