नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया है. उनके मृत्यु पर पूरा देश शोक में है. न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि देश के अलग-अलग राजनीतिक दल के नेता उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आइए देखते हैं किसने क्या कहा..


राजनाथ सिंह


अरुण जेटली की मृत्यु पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा है,'' अरुण जेटली जी ने कई क्षमताओं में देश की सेवा की और वे सरकार और पार्टी संगठन के लिए एक संपत्ति थे.''


अमित शाह


गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है,''अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है. उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा.''


कैलाश विजयवर्गीय


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा,''बेहद दुखद समाचार. सहज विश्वास नहीं हो रहा कि श्री अरुण जेटलीजी अब हमारे बीच नहीं रहे! कानून और वित्तीय मामलों में उनका अध्ययन काफी गहरा था. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को ये अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे! ॐ शांति!.''


ममता बनर्जी


बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अरुण जेटली के निधन पर अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा,'' अरुण जेटली जी के निधन पर अत्यंत दु ख हुआ, उन्होंने बीमारी से एक युद्ध लड़ा. वह एक उत्कृष्ट सांसद और एक शानदार वकील थे जिनका सभी राजनीतिक पक्षों ने सराहना की.


यह भी देखें