पुलवामा हमले पर वीके सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'सैनिकों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा'
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि जवानों के खून का एक -एक कतरे का बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक सिपाही और भारत के नागरिक के रूप में मेरा खून खौल रहा है.
श्रीनगर: जम्मू-श्रीनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 20 से ज्यादा क घायल हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवानों काफिले को श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था. इस काफिले में सीआरपीएफ की 78 गाड़ियां थीं. इस काफिले में सीआरपीएफ की 54वीं, 179वीं और 34वीं बटालियन एक साथ जा रही थीं. जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. जैश-ए-मोहम्मद ने कहा है कि ये एक फिदायीन हमला है. बता दें कि 2004 के बाद से जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमला नहीं हुआ था.
इस हमले के बाद देश में काफी गुस्सा है. राजनीतक पार्टियों ने हमले की जहां निंदा की है वहीं सरकार ने मारे गए जवानों की खून की हर बूंद का बदला लेने का आह्वान किया है.
सरकार- वीके सिंह
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि जवानों के खून के एक -एक कतरे का बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा,'' एक सिपाही और भारत के नागरिक के रूप में मेरा खून खौल रहा है. 18 बहादुर जवानों ने अपनी शहादत दी है. मैं उनके निस्वार्थ बलिदान को सलाम करता हूं और वादा करता हूं कि हमारे सैनिक के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा.''
सीआरपीएफ के आईजी का बयान
आतंकी हमले पर सीआरपीएफ का पहला बयान सामने आया है. सीआरपीएफ के आईजी ने कहा कि ये आतंकी हमला है और इसकी पुष्टि की जा रही है. इस हमले में जवानों की मौत हुई है और सीआरपीएफ के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. हमले में घायल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जवानों की मौत के आंकड़े के बारे में अभी पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता है.
रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे
रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे ने कहा है कि 2016 और उरी के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है और अब हमें पाकिस्तान को इसका कड़ा जबाव देना चाहिए. पीओके में घुसकर आतंकियों को इसका तगड़ा जवाब देना चाहिए.
रक्षा एक्सपर्ट जी डी बख्शी
रक्षा एक्सपर्ट जी डी बख्शी के मुताबिक ये हमला उरी से भी बड़ा हमला है और देश के नेताओं को अब रक्षात्मक रवैया अपनाना छोड़ना होगा. सरकार पर दबाव होना चाहिए कि अब पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे और हमले किए जाएं. उरी जैसी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उसी तरह के और हमले पाकिस्तान परस्त आतंकियों के ऊपर किए जाने चाहिए थे.
उमर अबुल्ला
उमर अबुल्ला ने इस हमले के बाद टवीट करते हुए लिखा है कि घाटी से भयानक खबर आ रही है सीआरपीएफ के जवानों के मारे जाने और घायल होने की खबर आ रही है. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए मेरी सांत्वना.
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हमले की निंदा की और कहा कि इस मौके पर भारत के एक होकर खड़े रहने की जरूरत है.
Extremely shocking news coming from Pulwama (J&K). I strongly condemn the terror attack on CRPF convoy in which many casualties are feared. India must stand united in this moment of grief
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 14, 2019
Home Minister Rajnath Singh speaks to DG CRPF RR Bhatnagar over Pulwama attack in which 12 CRPF personnel lost their lives (file pics) pic.twitter.com/MnA6Jdt6AE
— ANI (@ANI) February 14, 2019
वहीं पुलवामा हमले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने डीजी सीआरपीएफ आरआर भटनागर से बात की है.
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने भी हमले की निंदा की है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है ,कि हम इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हम शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. मोदी सरकार के तहत पिछले 5 वर्षों में यह 18वां बड़ा आतंकी हमला है. 56 इंच की छाती कब जवाब देगी?''
Randeep Surjewala, Congress on #Pulwama attack: We strongly condemn this cowardly attack, we extend condolences to the kin of the jawans who were martyred. This is the 18th big terror attack in the last 5 years under this Modi Govt. When will the 56-inch chest reply? pic.twitter.com/kAQ5aKgCdA
— ANI (@ANI) February 14, 2019
महबूबा मुफ्ती
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,''मैं जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर हुए कायरतापूर्ण हमले से बहुत परेशान हूं जिसमें हमारे 10 बहादुर जवान शहीद हुए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. हमारे शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.''
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर ट्वीट कर लिखा है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 18 जवानों के मारे जाने की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. शहीदों के परिवारों के लिए सांत्वना और घायलों के लिए मेरी प्रार्थना. अब ये समय आ गया है सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने चाहिए.
ममता बनर्जी पुलवामा में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़ने की खबरें आ रही हैं. मैं हिंसा की निंदा करती हूं.। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करती हूं. पीयूष गोयल पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शोक व्यक्त किया है.Deeply pained to know about 18 CRPF soldiers martyred in a cowardice terror attack on #CRPF convoy in #Pulwama. Strongly condemn such cowardly act. Condolences to the bereaved families and prayers for injured. It’s high time govt must act against terrorists.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 14, 2019
Deeply saddened by news of the IED blast in #Pulwama, Jammu & Kashmir in which our brave CRPF Jawans have been martyred. My thoughts are with the bereaved families and prayers with our injured Jawans to recover soon.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 14, 2019