पढ़ें, सेना की कार्रवाई पर क्या बोले कृष्णा घाटी शहीद के परिवार वाले?
![पढ़ें, सेना की कार्रवाई पर क्या बोले कृष्णा घाटी शहीद के परिवार वाले? Reactions Of Martyrs Families Of Krishna Valley Attack पढ़ें, सेना की कार्रवाई पर क्या बोले कृष्णा घाटी शहीद के परिवार वाले?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/23212925/shaheed-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान से लिया पुंछ में भारतीय जवानों के सिर काटने का बदला लिया. कृष्णा घाटी हमले के 10 दिन के भीतर नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी चौकियों को उड़ाया. पाक की बैट टीम ने एक मई को कृष्णा घाटी में गात लगाकर हमला किया था.
शहीदों के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं इसमें भारत के दो जवानों के शव के साथ बर्बरता की गयी थी. कृष्णा घाटी हमले में जो दो जवान शहीद हुए थे उनमें एक प्रेम सागर यूपी के देवरिया के रहने वाल थे और दूसरे शहीद परमजीत पंजाब के तरनतारण के रहने वाले थे. आज जब भारतीय सेना पाक को जवाब का सबूत दिया तो शहीदों के परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
शहीद प्रेम सागर के परिवार ने क्या कहा? शहीद प्रेम सागर के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें भारतीय सेना पर गर्व है. शहीद प्रेम सागर के बेटे ने कहा, "हमें शुरू से ही भारत की सेना पर गर्व था गर्व रहेगा. आज सेना ने हमारे पिता जी की शहादत का बदला लिया है. सेना ऐसा रोज करती रहे जिससे पाकिस्तान को उसकी औकात पता चल जाए.''
शहीद परमजीत के परिवार ने क्या ? शहीद परमजीत की मां ने कहा कि हा कोई संतुष्टि नहीं है जिस तरह से भारतीय जवानों के सिर काट कर ले जाए गए ऐसे ही पाकिस्तनी जवानों के भी सिर काट के लाने चाहिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)