नई दिल्ली: जयपुर के नाहरगढ़ किले में एक युवक का शव लटका मिला है. शव के पास पत्थर पर लिखा गया है, 'पद्मावती का विरोध, हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं.' जयपुर पुलिस को सुबह शव लटके होने की सूचना मिली थी लेकिन अब तक शव को उतारा नहीं गया है. सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस हत्या और आत्मह्तया दोनो एंगल से मामले की जांच कर रही है.


घटना पर करणी सेना ने क्या कहा ?
शव मिलने पर करणी सेना के प्रमुख ने लोकेंद्र कालवी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''जो कुछ हुआ वो बहुत गलत है. लोग जिस तरह आक्रोशित हो रहे हैं जोश में होश खो रहे हैं, उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए. हम इसका किसी भी तरह से समर्थन नहीं करते. ऐसा विरोध बिल्कुल गलत है.'' लोकेंद्र कालवी ने कहा, ''ये घटना पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है. करणी सेना के लोग इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि फिल्म में पद्मावती की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है.''


कांग्रेस ने क्या कहा ?
कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना ने कहा, "घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जिन परिस्थियों में घटनाक्रम सामने आया है उसे समझना पड़ेगा. ये इशारा कर रहा है कि देश में किस प्रकार का आक्रोश है, पता नहीं किसने क्या मतलब निकाला है. ऐसी परिस्थितियों के लिए व्यवस्था जिम्मेदारी है. देश भर में जो घटनाक्रम हो चुका है उसे समझने में व्यवस्था ने बहुत देर कर दी है."


मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने क्या कहा ?
श्याम बेनेगल ने कहा, ''मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, सिर्फ एक फिल्म को लेकर कोई हत्या कैसे कर सकता है. ये बहुत भयावह है, इसे तुरंत रोकना चाहिए. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटनाएं ना हों. एक फिल्म के आधार पर किसी की हत्या नहीं की जा सकती. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.''


श्याम बेनेगल ने कहा, ''किसी भी फिल्म होता है लेकिन फिल्म के विरोध में किसी की हत्या नहीं हो सकती. सरकार की जिम्मेदारी है कि फिल्म से जुड़े लोगों को सुरक्षा देनी चाहिए. हम जंगल राज में नहीं रह रहे हैं.''