नई दिल्ली: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने आज पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव पर अपना फैसला सुना दिया है. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस से भारत को बड़ी जीत हांसिल हुई है. कोर्ट ने कहा कि अंतिम फैसले तक पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को फांसी नहीं दे सकता है. इस फैसेल के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की बड़ी किरकिरी हुई है.


इसके साथ ही कोर्ट ने पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने की भी बात कही. कोर्ट ने कहा कि दोनों देशों ने विएना समझौते पर दस्तखत किए हैं. कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावाले अब अपनी टीम के साथ कुलभूषण जाधव से मिल सकते हैं.


कोर्ट ने पाकिस्तान की ओर से दी गयी सभी दलीलें खारिज कर दीं. पाकिस्तान ने सुनवाई के दौरान कहा था कि कुलभूषण जाधव के पास से पाकिस्तान का पासकपोर्ट भी मिला था. कोर्ट ने पाकिस्तान की इस दलील का अपने फैसले में जिक्र तक नहीं किया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने जो कैमरे पर जाधव के जो कथित कबूलनामे की बात कही थी, कोर्ट ने उसे भी नहीं माना.


कुलभूषण जाधव के फैसले पर किसने क्या कहा?




  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया- इंटरनेशनल कोर्ट का आदेश कुलभूषण जाधव और भारत की जनता के लिए बड़ी राहत. भारत का पक्ष मजबूती से रखने के लिए हम हरीश साल्वे जी के आभारी हैं.

  • फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को फोन कर कुलभूषण जाधव पर आए इंटेरनेशनल कोर्ट के फैसले पर संतोष जताया. प्रधानमंत्री ने कुलभूषण मामलरे के वकील हरीश साल्वे और उनकी टीम की तारीफ भी की.

  • कुलभूषण जाधव के फैसले के बाद केंद्र सरकार के सबसे बड़े वकील एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा- ये पाकिस्तान से की तरफ से बड़ा झूठ था. पाकिस्तान से इस फैसले से झटका लगा है. उम्मीद है अंतिम फैसला भी भारत के पक्ष में आएगा और हम कुलभूषण जाधव को जल्द ही उनके घर पर देखेंगे.

  • आम आदमी पार्टी नेता और कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया- पूरी दुनिया को एकजुट राष्ट्र की दमदार वैश्विक उपस्थिति का आभास कराने के लिए आभार पीएमओ इंडिया, सुषमा दी, हरीश साल्वे #KulbhushanVerdict

  • पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया- सत्यमेव जयते ! #KulbhushanJadhav

  • केंद्रीय मंत्री वैंकेय नायडू ने ट्वीट किया- कुलभूषण जाधव केस में भारत के लिए बड़ी जीत. इंटरनेशनल कोर्ट ने भारत की काउंसलर एक्सेस देने की मांग मानी, फासी की सजा पर रोक लगाई. न्याय मजबूत हुआ.