(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आय से अधिक संपत्ति मामले में SC ने सुनाई शशिकला को सजा, जानिए किसने क्या कहा
नई दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति के मामले में एआईएडीएके की महासचिव शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल कैद की सजा सुनाई है. सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को तुरंत सरेंडर करने को भी कहा है. इसके बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं को दौर भी शुरू हो गया. कुछ तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं तो कुछ लोग शशिकला से सहानुभूति भी दिखा रहे हैं.
शशिकला पर आए इस फैसले को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत के तौर पर भी पेश किया जा रहा है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे अपनी जीत बता दिया है तो शशिकला की पार्टी ने कहा कि वे अम्मा का बोझ उठाते हुए ही आगे बढ़ रही हैं.
जाने किन-किन लोगों ने क्या प्रतिक्रियाएं दी :
बीजेपी सांसद सुब्रमण्य स्वामी ने कहा, '' मुझे 20 साल बाद जीत मिली.'' भ्रष्टाचार के बाकी केस पर भी कोर्ट को जल्द फैसला देना चाहिए.
After 20 years I won. Now turn of TDK Buddhu PC BC & Tata to join in jail
— Subramanian Swamy (@Swamy39) 14 फ़रवरी 2017
वहीं शशिकला को लेकर एआईएडीएके पार्टी का कहना है कि शशिकला ने हमेशा अम्मा का बोझ उठाया है और इस बार भी यही हुआ है.
In the past whenever Amma was in crisis, I also suffered this time also I will take it upon me. 'Dharma' will win: AIADMK quotes #VKSasikala — ANI (@ANI_news) 14 फ़रवरी 2017
शशिकला को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दोषी करार दिए जाने के बाद डीएमके नेता तमिलन प्रसन्ना का कहना है, ''यह तमिलनाडू के लोगों की जीत है. यह सच्चाई और न्यायायिक व्यवस्था की जीत है.''
This is a great success for Tamil Nadu people. It is a victory of truth and judicial system: Tamilan Prasanna, DMK on #VKSasikala conviction pic.twitter.com/hEhqLtEUct
— ANI (@ANI_news) 14 फ़रवरी 2017