नई दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति के मामले में एआईएडीएके की महासचिव शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल कैद की सजा सुनाई है. सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को तुरंत सरेंडर करने को भी कहा है. इसके बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं को दौर भी शुरू हो गया. कुछ तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं तो कुछ लोग शशिकला से सहानुभूति भी दिखा रहे हैं.
शशिकला पर आए इस फैसले को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत के तौर पर भी पेश किया जा रहा है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे अपनी जीत बता दिया है तो शशिकला की पार्टी ने कहा कि वे अम्मा का बोझ उठाते हुए ही आगे बढ़ रही हैं.
जाने किन-किन लोगों ने क्या प्रतिक्रियाएं दी :
बीजेपी सांसद सुब्रमण्य स्वामी ने कहा, '' मुझे 20 साल बाद जीत मिली.'' भ्रष्टाचार के बाकी केस पर भी कोर्ट को जल्द फैसला देना चाहिए.
वहीं शशिकला को लेकर एआईएडीएके पार्टी का कहना है कि शशिकला ने हमेशा अम्मा का बोझ उठाया है और इस बार भी यही हुआ है.
शशिकला को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दोषी करार दिए जाने के बाद डीएमके नेता तमिलन प्रसन्ना का कहना है, ''यह तमिलनाडू के लोगों की जीत है. यह सच्चाई और न्यायायिक व्यवस्था की जीत है.''