नई दिल्ली: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अपने पोर्टल के माध्यम से भारतीय रेलवे के टिकटों को ऑनलाइन बेचने वाली एकमात्र ऑथराइज्ड संस्था है, लेकिन अब IRCTC एप्लीकेशन यूजर्स भी घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे. हालांकि इसके लिए रेलवे ने कुछ नियम बनाए हैं और साथ ही कुछ पाबंदियां भी लगाई हैं.
आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने पर यूजर्स से टिकट पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा. टिकट के शुल्कों को ट्रेनों और उसकी दरों के आधार पर केटेगराइज्ड किया गया है. यात्री यात्रा से एक दिन पहले भी IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं. आईआरसीटीसी वेब पोर्टल और मोबाइल एप पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और नॉन एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे टिकट बुक करा सकते हैं.
एक पीएनआर नंबर पर ज्यादा से ज्यादा चार लोग टिकट बुक करा सकते हैं. वहीं तत्काल शुल्क सैकेंड क्लास के लिए मूल किराए से 10 प्रतिशत ज्यादा है जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए मूल किराए से 30 प्रतिशत ज्यादा चार्ज तय किया जाएगा.
तत्काल टिकट के अतिरिक्त चार्ज
1- ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने पर सेकेंड क्लास के लिए टिकट की मूल कीमत से 10 रुपये से लेकर 15 रुपये तक चार्ज किया जाएगा.
2-स्लीपर क्लास के लिए 100 से 200 रुपये तक जबकि एसी चेयर कार के लिए यात्रियों को 125 से लेकर 225 रुपये तक एक्सट्रा चार्ज किया जाएगा.
3- थर्ड एसी के लिए 300 से 400 रुपये जबकि फर्स्ट और सैंकेड एसी के लिए 400 से 500 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज यात्रियों को देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
निर्मला सीतारमण की बैंकों को हिदायत, अपना व्यापार बढ़ाने से पहले बुनियादी पहलू जांच लें
शिवसेना ने अजित को बताया भैंसा, कहा- ‘BJP को बहुमत मिलना मतलब भैंसे से दूध दुहने जैसा’