नई दिल्ली: रविवार को मोदी मंत्रिमंडल का तीसरी बार विस्तार होगा. लघु उघोग मंत्री कलराज मिश्र समेत अबतक कैबिनेट से 6 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. माना जा रहा है कि मोदी सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल में ये अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल होगा. मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा और कौन-कौन बाहर होगा इस पर बीजेपी और सरकार में मंथन चल रहा है, लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल अब भी कायम है कि आखिर देश का अगला रक्षा मंत्री कौन बनेगा?



Cabinet Reshuffle LIVE UPDATES-




    • के. हरिबाबू, शंकर भाई वेगड भी राज्य मंत्री बनेंगे - सूत्र

    • जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह मंत्री बनेंगे- सूत्र

    • आरा के सांसद आरके सिंह भी मंत्री बनेंगे - सूत्र

    • हरदीप पुरी मंत्री बनेंगे - सूत्र

    • बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह भी मंत्री बनेंगे- सूत्र

    • टीकमगढ़ के सांसद वीरेंद्र कुमार भी मंत्री बनेंगे - सूत्र

    • कर्नाटक के अनंत हेगड़े भी मंत्री बनेंगे- सूत्र

    • बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे भी मंत्री बनेंगे- सूत्र

    • निर्मला सीतारमण कैबिनेट मंत्री बनेंगी- सूत्र

    • शिव प्रताप शुक्ला राज्यमंत्री बनेंगे - सूत्र

    • एल्फोंस को भी कैबिनेट में जगह- सूत्र

    • गुजरात के राज्यसभा सांसद शंकर भाई भी मंत्री बनेंगे, 72 साल के शंकर भाई सुरेंद्र नगर के रहने वाले हैं.

    • मोदी कैबिनेट में मंत्री नितिन गडकरी पीएम के घर जा रहे हैं.

    • केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार : आंध प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के हरिबाबू बनेंगे मंत्री - सूत्र

    • राष्ट्रपति भवन से सांसदों को निमंत्रण जाना शुरु, कल सुबह 10.30 बजे शपथ ग्रहण- सूत्र

    • मंत्रिमंडल विस्तार पर उद्धव ठाकरे ने कहा- शिवसेना को कल के लिए न्योता नहीं. विस्तार पर चर्चा नहीं की

    • रक्षा मंत्री के लिए तीन नाम सामने आए. ओम माथुर, सुरेश प्रभु, नरेंद्र तोमर रेस में- सूत्र

    • हेमंत बिस्वशर्मा ने खुद को मंत्री बनने की रेस से अलग किया ट्वीट करके दी जानकारी

    • मोदी सरकार में जेडीयू ने मंत्रिमंडल विस्तार में भागीदारी की उम्मीद जताई.

    • मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले हलचल तेज है. पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मिलने पहुंचे हैं.

    • मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही अटकलों के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वृंदावन में चल रही आरएसएस की समन्वय बैठक से दिल्ली पहुंच चुके हैं, खबर है कि आज शाम पांच बजे के बाद अमित शाह संभावित मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं.






  • इस्तीफे के बाद कलराज मिश्र ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, ''मैंने बढ़ती उम्र की वजह से इस्तीफा दिया है. एक मंत्री के तौर पर मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है.'' उन्होंने आगे कहा, आगे मुझे क्या जिम्मेदारी मिलेगी ये नेतृत्व फैसला करेगा.'' कलराज मिश्र 76 साल के हैं.

  • मंत्रिमंडल में नीतीश की पार्टी से मंत्री शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है क्योंकि नीतीश को अभी मंत्रिमंडल में शामिल होने का प्रस्ताव नहीं मिला है,



कौन बनेगा रक्षा मंत्री ?


देश के अगले रक्षा मंत्री के नाम को लेकर पेच फंस गया है. पेंच कुछ ऐसा फसा है कि खुद पीएम ने अपने चार मंत्रियो राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी से कहा कि आप लोग मिल कर तय करके बातएं की किसे रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है? पिछले एक हफ्ते से सरकार के ये चार मंत्री आपस मे कई बार बातचीत कर चुके हैं, लेकिन देश के अगले रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी किसी सौंपी जाए, उसका नाम अब तय नहीं कर पाएं है.


एक साथ दो बड़े मंत्रालय नहीं संभाल सकते जेटली


इस साल की शुरुआत में ही मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री का पद छोड़ दिया था और गोवा के मुख्यमंत्री बन गए थे. उसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया, लेकिन चीन और पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच पूर्णकालिक रक्षा मंत्री की जरूरत महसूस हो रही थी. खुद अरुण जेटली ने संकेत दिया था कि वो एक साथ दो बड़े मंत्रालय नहीं संभाल सकते.


अभी तक नहीं बन सकी है बात 


सूत्रों से कई नाम रक्षा मंत्री के लिए सामने आए हैं. इसमें राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा बीजेपी उपाध्यक्ष ओम माथुर का नाम भी रक्षा मंत्री की रेस में है. सुरेश प्रभु जो रेल मंत्री के पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं उनके नाम की भी चर्चा है. ये चारों मंत्री कई बार आपस मे बात कर चुके हैं और नोट्स भी एक्सचेंज कर चुके है, लेकिन अभी तक बात बन नहीं सकी है.



बदले जा सकते हैं 18 से 30 मंत्रियों के मंत्रालय


अब तक कैबिनेट से सात मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इस्तीफा देने वाले मंत्रियों की लिस्ट में केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय का भी नाम जुड़ गया है. सूत्रों के मुताबिक सिर्फ 7 मंत्री नहीं बल्कि 10 से 12 मंत्री कैबिनेट से बाहर हो सकते हैं. इन्हें संगठन की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा 18 से 30 मंत्रियों के मंत्रालय बदले जा सकते हैं.


मंत्रिमंडल में शामिल होने का न्यौता नहीं मिला- जेडीयू सूत्र


मंत्रिमंडल में एनडीए के नए सहयोगियों के शामिल होने की भी उम्मीद है. एनडीए के ये नए सहयोगी जेडीयू और AIADMK हैं. हालांकि, जेडीयू सूत्रों के मुताबिक अभी तक उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए कोई न्यौता नहीं मिला है.



3 दिनों के लिए चीन और म्यांमार के दौरे पर जा रहे हैं मोदी


कैबिनेट फेरबदल के लिए कल की तारीख चुनने के पीछे भी कई वजहें हैं. प्रधानमंत्री मोदी कल ही तीन दिनों के लिए चीन और म्यांमार के दौरे पर जा रहे हैं और पांच सितंबर को लौटेंगे. 6 सितंबर से 20 सितंबर तक पितृपक्ष रहेगा, जिसमें कोई भी शुभकाम नहीं होता. सीलिए मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए कल का दिन चुना गया है.