बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, सदमे में पूरा देश | पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में बांद्रा के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. पीएम मोदी ने कहा है कि एक उज्ज्वल युवा अभिनेता जल्द ही चला गया.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में बांद्रा के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि उनको दोस्तों ने जब कमरे के दरवाजे को तोड़ा तो सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. वह 34 साल के थे. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. उनकी मौत से पूरा देश सदमे में है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/30HXbL8
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. पीएम मोदी ने कहा है कि एक उज्ज्वल युवा अभिनेता जल्द ही चला गया. उन्होंने टीवी और फिल्मों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मनोरंजन की दुनिया में उनकी कामयाबी ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादें अपने पीछे छोड़ गए. उनके निधन से स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3cZDhh7
भारत-चीन सीमा विवाद पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विवाद सुलझाने के लिए भारत की ओर से सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है. चीन भी इस मुद्दे का हल चाहता है. किसी को भी अंधेरे में नहीं रखा जायेगा. समय आने पर देश की संसद और विपक्ष को इस बारे में विश्वास में लिया जाएगा. इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने साफ किया कि देश की संप्रभुता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2B6X0yd
दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है. 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना कर दिया जाएगा.* अमित शाह ने कहा कि मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र दिल्ली को 500 रेलवे कोच देगी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3e1HLoM
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 27 जून को घोषित किया जाएगा. बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं के लिए 30 लाख 24 हजार 632 और 12वीं के लिए 25 लाख 86 हजार 440 छात्रों ने भाग लिया था. कोरोना वायरस महामारी के चलते कॉपियों की चेकिंग में देरी हुई थी. जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3fqymHM