Rebel MLA: महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रही इतने दिनों से गहमा गहमी अभी भी शांत नहीं हो रही है. शिवसेना (Shivsena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की जिंदगी में भूचाल ला दिया. एकनाथ शिंदे 40 से ज्यादा विधायकों के साथ असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) में आराम फरमा रहे हैं तो वहीं उद्धव ठाकरे की रातों की नींद भी उड़ी हुई है. पहले उन्होंने फेसबुक लाइव (Facebook) के जरिए बागी विधायकों से मार्मिक अपील की और कहा कि वो इस्तीफा देने को तैयार है. तो वहीं उन्होंने सरकारी आवास भी खाली कर दिया है.


इसके बाद शिवसेना के बागी विधायकों ने भी उद्धव को जवाब देते हुए एक चिट्ठी लिखी और इसे ट्विटर पर साझा किया गया. इस चिट्ठी में पहली बार ठाकरे परिवार पर हमला किया गया है और कई आरोप लगाए. इन विधायकों के गुस्से को इस तरह से भी समझा जा सकता है कि इस चिट्ठी में अपने गुस्से का इजहार करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया और चिट्ठी पढ़कर साफ पता चलता है कि ये अपशब्द किसके लिए कहे गए हैं.


शिवसेना के विधायक बागी क्यों हुए ये अब सभी लोगों को पता चल गया है लेकिन एकनाथ सिंदे के साथ कौन कौन से शिवसेना के विधायक बागी हुए हैं उनके नाम नहीं पता है. शिवसेना के साथ कुछ निर्दलीय विधायक भी हैं. जो इस लिस्ट में शामिल हैं. आपको बता दें कि इस लिस्ट के हिसाब से शिवसेना के 33 विधायक बागी हुए हैं. तो आइए जानते हैं इन बागी विधायकों के नाम-


शिवसेना के 33 बागी विधायक



  •  महेंद्र मोरे

  • भारत गोगवाल

  • महेंद्र दालवी

  • अनिल बाबर

  • महेश शिंदे

  • शाहाजी पाटिल

  • शंभुराजे देसाई

  • दयाराज चौगुले

  • रमेश बोरनारे

  • तानाजी सावंत

  • संदीपन भुमरे

  • अब्दुल सत्तार

  • प्रकाश सुरवे

  • बाजाली कल्याणकर

  • सजंय सिरसत

  • प्रदीप जायसवाल

  • संजय राजमुलकर

  • संजय गायकवाड़

  • एकनाथ शिंदे

  • श्रीनिवास वांगा

  • प्रकाश अभितकर

  • चिमनराव पाटिल

  • सुहास कांडे

  • किशोरप्पा पाटिल

  • प्रताप सरनाइक

  • यामिनी जाधव

  • लता सोनावणे

  • बालाजी किनिकर

  • गुलाबराव पाटिल

  • योगेश कदम

  • सदा सरवानकर

  • दीपक केसारकर

  • मंगेश कुदालकर


निर्दलीय और अन्य विधायक



  • राजकुमार पटेल, प्रहार संगठन

  • बच्चू काडू, प्रहार संगठन

  • नरेंद्र भोंडेकर, निर्दलीय

  • राजेंद्र पाटिल यादव, निर्दलीय

  • चंद्रकांत पाटिल, निर्दलीय

  • मंजूलाल गावित, निर्दलीय

  • आशीष जायसवाल, निर्दलीय


ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: संजय राउत का बड़ा बयान- विधायक चाहें तो शिवसेना MVA से बाहर आने को तैयार, कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया


ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे की अब नहीं बचेगी कुर्सी! लेकिन इन तीन विकल्पों से तय होगा महाराष्ट्र सरकार का भविष्य