बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिद्धारमैया ने कहा है कि मैं एक बार फिर कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनूंगा. सिद्धारमैया के इस बयान के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या कर्नाटक की राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? बता दें कि राज्य में अभी कुमारस्वामी सीएम हैं और सिद्धारमैया की पार्टी कांग्रेस उन्हें समर्थन दे रही है.


पांच साल के लिए राज्य के सीएम बने हैं कुमारस्वामी- जेडीएस


राज्य के हासन जिले की एक सभा में सिद्धारमैया ने कहा है कि  राजनीति में हार जीत होती रहती है लेकिन एक बार फिर वो कर्नाटक के सीएम बनेंगे. यहीं से चर्चा शुरू हो गई कि क्या कांग्रेस के समर्थन से सरकार चला रहे कुमारस्वामी की कुर्सी खतरे में है. इस सवाल के जवाब में कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस के प्रवक्ता दानिश अली ने कहा है कि कुमारस्वामी की कुर्सी पर कोई खतरा नहीं है. वह पांच साल के लिए राज्य के सीएम बने हैं.


 कुमारस्वामी ने सीएम की कुर्सी के लिए की थी पुष्कर मंदिर में पूजा


गौरतलब है कि सीएम की कुर्सी पर कोई संकट न आए इसके लिए पिछले दिनों ही कुमारस्वामी ने पिता देवेगौड़ा के साथ राजस्थान के पुष्कर मंदिर में पूजा की थी. चर्चा है कि मंदिर में सीएम की कुर्सी की सलामती के लिए बड़ा अनुष्ठान कराया गया. इसका एक मतलब तो ये हुआ कि कुमारस्वामी को कहीं न कहीं इस बात का डर सता रहा है कि सत्ता उनके साथ से कांग्रेस कभी भी छीन सकती है और इसीलिए वो भगवान की शरण में गये थे ताकि राजगद्दी के राहु केतु को रास्ते से हटाया जा सके.


बता दें कि इसी साल मई महीने में हुए चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी के नेता कुमारस्वामी सीएम बने थे. बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस ने उन्हें समर्थन दिया था, लेकिन गाहे बगाहे गठबंधन की सरकार में गांठ खुलने की खबरें आती रहती हैं. देखना ये है कि गठबंधन की गांठ 2019 के पहले खुलती है या बाद में.


वीडियो देखें-




यह भी पढ़ें-

आज चुनाव हो तो BJP को मिल सकती हैं 212 सीटें, MP-MLA का रिपोर्ट कार्ड बताने वाली ऐप 'Neta' का अनुमान

2019 लोकसभा चुनाव के लिए राहुल ने बनाईं 3 कमेटियां, कांग्रेस कोर ग्रुप में पुराने चेहरों पर जताया भरोसा

रामलीला मैदान विवाद: केजरीवाल बोले- PM का नाम अटल रख दें तब वोट मिलेंगे

राफेल डील पर राहुल को मिला चिदंबरम का साथ, कहा- इसकी जांच होनी चाहिए