महाराष्ट्र: मुंबई के मिनी विधानसभा चुनावों में शुमार बीएमसी चुनावों को लेकर एमएनएस और शिवसेना के गठबंधन के आसार बढ़ गए हैं. एमएनएस ने गठबंंधन के लिए बिना किसी शर्त के ही दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. एमएनएस की इस दरियादिली के बाद मुंबई की राजनीति गरमा गई है.


एमएनएस ने कहा कि अगर शिवसेना राजी होती है तो राज ठाकरे मातेश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात को तैयार हैं. फिलहाल एमएनएस के गठबंधन के इस प्रस्ताव पर शिवसेना की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. बीएमसी चुनावों को लेकर और गठबंधन को लेकर आज दोपहर एक बजे एमएनएस की बैठक है.


गौरतलब है कि पिछले 22 सालों से साथ रही बीजेपी से शिवसेना ने नाता तोड़ लिया है. जिसके बाद एमएनएस की तरफ से शिवसेना को गठबंधन का प्रस्ताव मिला है. अगर ऐसा होता है तो दोनों भाई एक साथ मिलकर आगामी चुनाव के मैदान में दिखाई देंगे.