Abhishek Banerjee: कोयला घोटाले (Coal Scam) की जांच का सामना कर रहे टीएमसी (TMC) नेता और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कड़े तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा है कि मैं 30 बार पूछताछ (Questioning) के लिए तैयार हूं, लेकिन बीजेपी (BJP) के सामने सिर नहीं झुकाऊंगा. उन्होंने ये बात ईडी (ED) से पूछताछ होने के बाद कही.


उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों के सामने सिर नहीं झुकाऊंगा जो राजनीतिक तौर पर लड़ नहीं सकते और डराने के लिए ईडी और सीबीआई (CBI) का सहारा ले रहे हैं. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने ये भी कहा कि अगर मेरे खिलाफ आरोप सही साबित होते हैं तो मैं मौत की सजा को स्वीकार करने के लिए भी तैयार हूं.


अभिषेक बनर्जी कोयला घोटाले के मामले में आज ईडी के समक्ष पेश हुए. उन्होंने कहा कि ये कोई कोयला या पशु घोटाला नहीं है बल्कि ये गृह मंत्री घोटाला है, जिसकी जिम्मेदारी उन्हें लेनी चाहिए. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीएसएफ की मौजूदगी में गाय की तस्करी कैसे हो सकती है? इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि गौ तस्करी का पैसा सीधे अमित शाह के पास गया है.


ईडी के समक्ष पेश हुए अभिषेक


इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ‘कोयला चोरी घोटाले’ की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए. अभिषेक कोलकाता के पास सॉल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एजेंसी के कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे पहुंचे.


पहले भी हो चुकी है पूछताछ


प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पांच अधिकारियों (Officers) की एक टीम अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से पूछताछ करने के लिए गुरुवार रात कोलकाता (Kolkata) पहुंची थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीजीओ कॉम्प्लेक्स (CGO Complex) में भारी पुलिस बल (Police Force) तैनात किया गया था. अभिषेक बनर्जी से पहले भी इस मामले में पूछताछ (Questioning) की जा चुकी है.


ये भी पढ़ें: Coal Smuggling: भतीजे अभिषेक को ED का समन भेजने पर भड़की ममता बनर्जी, कहा- कानूनी लड़ाई लड़ेंगी


ये भी पढ़ें: Coal Scam: कोयला घोटाले की जांच की आंच! ED ने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भेजा समन, 2 सितंबर को पेशी