Bengaluru Murder: पहले नशीली दवा खिलाई फिर सुनसान जगह ले गई पत्नी और सास, काट दिया गला
Karnataka: बेंगलुरु में रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक अवैध कारोबार और अफेयर को लेकर उसकी पत्नी और सास ने साजिश रचकर हत्या की.

Crime News: बेंगलुरु में एक 37 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी और सास ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ खिलाया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर गला रेत दिया. हत्या की वजह मृतक के कथित इलीगल कारोबार और विवाहेतर संबंध बताए जा रहे हैं.
शनिवार (22 मार्च) को चिक्कबनावारा इलाके में कुछ लोगों को एक लावारिस कार में शव मिला, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में मृतक की पहचान लोकेनाथ सिंह के रूप में की गई. उत्तरी बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (DCP) सईदुल अदावत ने बताया 'शनिवार (22 मार्च) शाम 5:30 बजे 112 हेल्पलाइन पर कॉल आया था, जिसमें एक लाश मिलने की जानकारी दी गई थी. हमने मृतक की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.'
पत्नी और सास ने रची हत्या की साजिश
शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी महिलाओं ने पहले लोकेनाथ को नशीली दवा खिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद वे उसे कार से एक सुनसान जगह पर ले गई और वहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि हत्या की मुख्य वजह मृतक के विवाहेतर संबंध और इलीगल व्यापारिक लेन-देन थे.
पारिवारिक कलह का खौफनाक अंत
लोकेनाथ और उसकी पत्नी का रिश्ता दो साल पुराना था और दोनों ने दिसंबर में कुनिगल में शादी रजिस्टर कराई थी. हालांकि परिवार इस शादी के खिलाफ था और दोनों पक्षों को इसकी जानकारी नहीं थी. शादी के बाद लोकेनाथ ने अपनी पत्नी को उसके मायके में छोड़ दिया और खुद अलग रहने लगा. दो हफ्ते पहले पत्नी के परिवार को शादी के बारे में पता चला. इसी दौरान उन्हें लोकेनाथ के विवाहेतर संबंधों और अवैध धंधों की जानकारी भी मिली जिससे विवाद बढ़ गया. लगातार झगड़ों और तलाक की नौबत के बाद लोकेनाथ की धमकियों से तंग आकर पत्नी और सास ने उसकी हत्या की साजिश रच दी.
पहले से पुलिस की निगरानी में था लोकेनाथ
पुलिस के मुताबिक लोकेनाथ सिंह पहले से ही बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच की निगरानी में था और एक धोखाधड़ी के मामले में जांच का सामना कर रहा था. अब इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
